Categories: मनोरंजन

‘कभी-कभी, जीवन में कोई सही या गलत नहीं होता..’ पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में बैन को लेकर बोला 45 साल का ये हीरो

Last Updated:

पहलगाम हमले के बाद लिए गए सरकार के फैंसलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित साध ने कहा, ‘देश पहले आता है. मुझे सरकार पर विश्वास है. मुझे उन लोगों पर विश्वास है जो देश चला रहे हैं और जो फैसले वे लेते हैं. कभी-कभी, ज…और पढ़ें

नई दिल्लीः पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए विनाशकारी आतंकी हमले के बाद, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने 2019 से अपना रुख दोहराते हुए एक बार फिर भारतीय मनोरंजन जगत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने का आह्वान किया गया है. इसी बीच अभिनेता अमित साध ने अपनी आगामी फिल्म पुणे हाईवे का प्रचार करते हुए इस नए निर्देश पर अपने विचार साझा किए हैं.

ANI से बात करते हुए, अमित ने सरकार के फैसलों के लिए अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, ‘देश पहले आता है. मुझे सरकार पर विश्वास है. मुझे उन लोगों पर विश्वास है जो देश चला रहे हैं और जो फैसले वे लेते हैं. कभी-कभी, जीवन में कोई सही या गलत नहीं होता है. इसलिए मुझे सरकार और उनके द्वारा हमारे देश के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विश्वास है.’ FWICE ने सबसे पहले 2019 में पुलवामा हमले के बाद प्रतिबंध जारी किया था. अब, 22 अप्रैल को पहलगाम त्रासदी के बाद, संगठन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय एकजुटता पर जोर देते हुए अपना आह्वान फिर से दोहराया है.

मीडिया को संबोधित करते हुए, FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने कहा, ‘चूंकि यह राष्ट्रीय हित का मामला है, इसलिए राष्ट्र सबसे पहले आता है. हमारे पर्यटकों पर पहलगाम में हाल ही में हुए हमले सहित लगातार हो रहे हमले शर्मनाक हैं. हमने एक बार फिर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि अगर हमारे किसी भी सदस्य को पाकिस्तानी कलाकारों या तकनीशियनों के साथ काम करते हुए पाया गया, तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और आगे से उनके साथ सहयोग करना बंद कर देंगे.’

अशोक ने आगे बताया कि FWICE से जुड़े सभी संगठनों को आधिकारिक पत्र भेजे जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, महासंघ ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से एक औपचारिक अधिसूचना जारी करने के लिए याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों के साथ काम करने वाले किसी भी भारतीय कलाकार पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि आतंकी हमले में 27 लोगों की जान गई जिसमें सारी हिंदू और एक मुस्लिम शामिल था.

homeentertainment

‘कभी-कभी, जीवन में कोई सही गलत नहीं होता..’ पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारतीय ही

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

RBI का बड़ा फैसला: अब देशभर में सिर्फ 28 Regional Rural Banks, जानिए पूरी Details!

RBI और सरकार ने ग्रामीण बैंकिंग को मजबूत और कुशल बनाने के लिए बड़ा कदम…

27 minutes ago

Stock Market Updates; BSE Sensex NSE Nifty | Benchmark Index | सेंसेक्स 4 मार्च के लेवल से 10% चढ़ा: बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर 72,990 से 7,252 अंक ऊपर, अमीरों का धन 1.6 लाख करोड़ तक बढ़ा

मुंबई25 मिनट पहलेकॉपी लिंकशेयर बाजार गुरुवार को लगभग स्थिर रहा। सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट…

32 minutes ago