पीलीभीत. गर्मियों की छुट्टी से पहले हर कोई किसी न किसी बीच या फिर वाटर एंडवेंचर से भरपूर जगह पर जाने का प्लान बना रहा है. लेकिन कई बार बजट तो कई बार समय के अभाव में ये प्लान फीके पड़ जाते हैं. लेकिन इस गर्मी आप कम बजट में यूपी में ही समुद्री बीच का मजा ले सकते हैं. पीलीभीत में स्थित चूका बीच किसी समुद्री बीच से कम नहीं है. वहीं पर्यटक इस बीच पर मौजूद अलग अलग थीम पर बनी हट्स में भी ठहर सकते हैं.
पीलीभीत के घने जंगलों के बीच बसे इस अनोखे चूका बीच पर सैलानी न केवल जंगल की सैर का आनंद ले सकते हैं. बल्कि शारदा सागर डैम के किनारे पर किसी समुद्र तट जैसी शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कर सकते हैं. यह जगह 25 किलोमीटर लंबे डैम के किनारे पर स्थित है और यहां से सूर्योदय का नज़ारा बेहद दिलकश होता है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां की खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं.
बोट सफारी के लिए इतना करना होगा खर्च
अगर आप भी पीटीआर में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी. वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है, बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है.
ऐसे करें हट्स की बुकिंग
पर्यटकों के ठहरने के लिए बीच पर हट्स (झोपड़ियां) भी बनी हुई हैं, जो इस जगह की सुंदरता और शांति का अनुभव करने के लिए आदर्श हैं. यहां पर ठहरने के लिए सैलानियों में होड़ मची रहती है, और पर्यटन सीजन में ये हट्स अधिकतर समय हाउसफुल रहती हैं. चूका बीच की देखरेख और बुकिंग का प्रबंधन उत्तर प्रदेश वन निगम द्वारा किया जाता है. हट्स की बुकिंग निगम की आधिकारिक वेबसाइट Upecotourism.in के जरिए की जा सकती है. हट्स में ठहरने की दरें भारतीय पर्यटकों के लिए ₹6000 प्रति 2 लोग और ₹5000 अकेले व्यक्ति के लिए हैं, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह दर ₹15000 और ₹11900 है.
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
Last Updated:May 01, 2025, 23:56 ISTमार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…