Sourav Ganguly Reaction: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश नजर आ रहा है. हर कोई इस भयावह हमले की निंदा कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस आतंकी हमले पर कड़े एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर भी एक बड़ी बात कही.
सौरव गांगुली बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सौरव गांगुली से जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने जवाब दिया कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेटिंग संबंधों को तोड़ देना चाहिए. इसके साथ ही भारत को पाकिस्तान के साथ कोई भी ICC या एशियन टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए.
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि हर साल भारत में कोई न कोई आतंकी घटना होती है और इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गांगुली ने कहा कि भारत को 100 फीसदी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े सभी संबंधों को बिल्कुल तोड़ देना चाहिए. ये इन लोगों ने मजाक बना रखा है कि हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1915804439383839222?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
सौरव गांगुली ने भारत पाकिस्तान के मैच पर बात करने के बाद इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्ट्रिक्ट एक्शन की बात कही. इसके साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को ये हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है और केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं.
यह भी पढ़ें
Jagmeet Singh loss big blow to Khalistan movement in Canada: जगमीत सिंह और उनकी न्यू…
कनाडा में परमानेंट रेजीडेंस का मौका, एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की हो गई घोषणा,…
चारू असोपा इन दिनों अपनी बेटी जियाना के साथ बिकानेर में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया…
नई दिल्ली12 मिनट पहलेकॉपी लिंकरोबोटिक डॉग चंपक। इसे BCCI ने IPL के मौजूदा सीजन में…
दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है आपका गुस्सा, बढ़ता है हार्ट अटैक का…
Social Mediaपाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा कि अयोध्या…