Samsung Investment: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स तमिलनाडु में अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 1000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. कंपनी ने यह कदम श्रमिकों के हड़ताल के कुछ ही महीनों बाद उठाया है. बता दें कि चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU) के बैनर तले कर्मचारी सितंबर के महीने में हड़ताल पर थे. उनकी मांगों में कंपनी की तरफ से यूनियन को मान्यता देना, काम के घंटे में सुधार और वेतन बढ़ाने की बातें शामिल थीं.
https://twitter.com/TNIndMin/status/1915664020541219101?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
सैमसंग के श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में निवेश की खबर की तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस नए निवेश से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 100 की संख्या में नए जॉब क्रिएट होंगे. श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, टेलीविजन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग होती है. 2022-23 में यहां से 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सामानों की बिक्री हुई.
मई 2021 और मार्च 2025 के दौरान तमिलनाडु 10.14 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है. नतीजतन, ऑटोमोबाइल, सेमी-कंडक्टर और टेक्नीकल टेक्सटाइल जैसे सेक्टर्स में 32 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है. अभी तक तमिलनाडु में 31,517 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा है. 20,739 कारखानों की संख्या के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है.
सैमसंग के श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में इस वक्त 2,000 से भी अधिक लोग काम करते हैं. भारत में सैमसंग के परिचालन में इसका अहम योगदान है. वित्त वर्ष 2022-23 के कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, इस प्लांट ने देश भर में सैमसंग की 1 लाख करोड़ रुपये की बिक्री में लगभग पांचवां हिस्सा योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रंप के टैरिफ से भारत को फायदा, ऐप्पल और गूगल के बाद अब सैमसंग वियतनाम से कर सकती है शिफ्ट
15 मिनट पहलेकॉपी लिंकमणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद को लेकर दो नगा गांवों के…
Last Updated:May 02, 2025, 02:39 ISTChina's Role In India-Pakistan Conflicts: पाकिस्तान अभी चीन के दम…
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…