हाइलाइट्स
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां कोई टीम एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी. आईपीएल 2025 अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है तो इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लीग के इस चरण में टीमें एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ‘पावरहिटिंग’ पर ध्यान लगा रही हैं.
‘जियो हॉटस्टार’ के साथ बातचीत के दौरान रिंकू ने 300 रन का आंकड़ा पार करने की संभावना का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम ऐसा कर सकते हैं. आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है. पिछले साल पंजाब ने 262 रन का पीछा किया था. इस सत्र में सभी टीमें मजबूत हैं, कोई भी 300 तक पहुंच सकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. मैंने उत्तर प्रदेश और आईपीएल में ऐसा किया है इसलिए मुझे इसकी आदत है. मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि आईपीएल में 14 मैच होने के कारण, अपने शरीर को फिट बनाए रखना और अच्छी तरह से ठीक होना मेरी जिम्मेदारी है. मैं माही भाई से भी अक्सर बात करता हूं, वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं. जब आप शांत रहते हैं तो चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं. ’’
पिछले साल उपविजेता बनने के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार किया था, वह इस सत्र में अपने शुरुआती मैच में 300 तक पहुंचने के करीब पहुंच गया. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने सात विकेट पर 286 रन बनाए जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट पर 287 रन से एक रन कम था जो आईपीएल का रिकॉर्ड कुल स्कोर भी है.
मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा…
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…
Last Updated:May 01, 2025, 08:38 ISTLucknow Pandit Ji Tea Stall: यूपी की राजधानी लखनऊ के…
Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कई दस्तावेज जरूरी होते हैं.…
Raid 2 Movie Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल रेड 2 आज सिनेमाघरों…
Last Updated:May 01, 2025, 08:24 ISTHow to Remove Spectacle Marks: रोजाना चश्मा लगाने से बहुत…