हाइलाइट्स
North Korea 5000-Tonne Warship: उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक बार फिर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. उसने पूरी दुनिया के सामने अपनी सैन्य शक्ति का एक नया और शक्तिशाली प्रदर्शन किया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय विध्वंसक युद्धपोत को लॉन्च किया है. इस समारोह में किम जोंग उन ने न केवल अपने देश की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को भी कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पश्चिमी शक्तियां अपनी सैन्य दबाव की रणनीति को जारी रखती हैं तो उत्तर कोरिया भी अपनी प्रतिरोधक क्षमताओं को और अधिक मजबूत करने के लिए बाध्य होगा.
देश की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA की रिपोर्ट के अनुसार यह नव निर्मित युद्धपोत लगभग 5,000 टन का है और इसे “सबसे शक्तिशाली हथियारों” से लैस किया गया है. इस विध्वंसक युद्धपोत का निर्माण पूरी तरह से उत्तर कोरिया की अपनी तकनीक और क्षमता से किया गया है, जिसे सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के सचिव जो चुन रयोंग ने लगभग 400 दिनों के भीतर पूरा करने की जानकारी दी.
नौसेना में शामिल करेगा उत्तर कोरिया
लॉन्चिंग समारोह में दिए गए अपने भाषण में किम जोंग उन ने इस युद्धपोत को उत्तर कोरियाई नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया. उन्होंने घोषणा की कि यह नया विध्वंसक युद्धपोत जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में सेवा देना शुरू कर देगा. किम ने इस बात पर जोर दिया कि यह युद्धपोत न केवल उत्तर कोरिया की समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि उसे दूर समुद्रों में भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएगा.
किम जोंग उन के आक्रमक बयान के कई मायने
रिपोर्ट के अनुसार इस नए युद्धपोत को “चो ह्योन-क्लास” के रूप में बताया गया है. इसका नाम जापान विरोधी क्रांतिकारी लड़ाकू चो ह्योन के सम्मान में रखा गया है. यह नामकरण उत्तर कोरिया की राष्ट्रवादी विचारधारा और इतिहास के प्रति उसके सम्मान को दर्शाता है. उत्तर कोरिया के इस नए विध्वंसक युद्धपोत को समंदर में ऐसे समय में हुआ है जब प्रायद्वीप पर तनाव काफी बढ़ा हुआ है.
उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम और उसकी मिसाइल परीक्षणों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है. इस नए युद्धपोत के शामिल होने से क्षेत्र में शक्ति का संतुलन और बिगड़ सकता है. इससे अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए नई चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. किम जोंग उन का आक्रामक बयान और उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य क्षमता निश्चित रूप से पश्चिमी देशों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है और इस पर उनकी प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
अपडेटेड May 1st 2025, 11:27 IST Petrol and Diesel Price Update: एक बार फिर पेट्रोल…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…