Mandodari: रामायण में श्रीराम की पत्नी माता सीता की जीवनी का बखूबी बखान किया गया है. लेकिन रावण की पत्नी मंदोदरी रामायण के कम चर्चित पात्रों में से एक है. रामायण के खलनायक रावण के बारे में तो आपने बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा लेकिन मंदोदरी के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो स्त्रियों को उनसे जरुर सीखना चाहिए.
अधर्मी के साथ होने पर धर्म का पालन
रामायण में मंदोदरी का वर्णन एक सुंदर, पवित्र और धर्मनिष्ठ महिला के रूप में किया गया है जिसने माता सीता के अपने पति द्वारा किए गए अपहरण का भी विद्रोह किया. अधर्मी रावण की पत्नी होने के बावजूज मंदोदरी सही गलत का फर्क जानती थी उन्होंने कभी धर्म का उल्लंघन नहीं किया. रामायण में कई बार इसका प्रसंग आया है कि मंदोदरी ने अंतिम समय तक रावण को समझाने का बहुत प्रयास किया कि वह सीता को लौटा दे तथा श्रीराम की शरण में चले जाएं लेकिन रावण को ये स्वीकार नहीं था. मंदोदरी श्रीराम को दिव्य और धर्मपरायण मानती थीं.
सुंदरता के साथ बुद्धिमान
मंदोदरी ने वेदों, शास्त्रों और विभिन्न कलाओं में शिक्षा प्राप्त की थी. उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का स्तर इतना उच्च था कि कहा जाता है रावण भी उनसे परामर्श लेता था. मंदोदरी ने कभी अपने पराक्रम और सुंदरता का घमंड नहीं किया. इससे ये सीख मिलती है कि अगर हम पढ़े-लिखे, या सौंदर्य से परिपूर्ण हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करें. जो लोग लगातार दूसरों का अपमान करते हैं, उनका पतन होना तय हो जाता है.
पत्नी के साथ अच्छी मार्गदर्शक
एक आदर्श पत्नी, एक बुद्धिमान सलाहकार, नैतिकता और एक धर्मपरायण स्त्री का प्रतीक है. मंदोदरी न केवल रावण की पत्नी थीं, बल्कि उसकी सलाहकार और मार्गदर्शक भी थीं. वह रावण से बेहद प्रेम करती थी. उसने रावण को महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करने से कई बार रोका लेकिन अहंकारी रावण ने उसकी कभी न सुनी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Image Source : PTI एमएस धोनी और शिवम दुबे आखिरकार वो दिन आ ही गया,…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
Last Updated:April 30, 2025, 23:27 ISTपहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद बॉलीवुड सेलेब्स…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…