Pope Francis funeral| राष्ट्रपति मुर्मू, गणमान्य व्यक्ति आज Pope को देंगे अंतिम विदाई, अबतक रोम में 2.5 लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ईसाई धर्म के शीर्ष धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को 26 अप्रैल 2025 यानी शनिवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। 21 अप्रैल को पोप के निधन के बाद से ही दुनिया भर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे है। पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार वेटिकन के सेंट पीटर्स बेसिलिका के सामने भव्य बारोक प्लाजा में होना है। पोप के अंतिम संस्कार में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कई विश्व नेता उपस्थित होंगे।
बता दें कि पोप फ्रांसिस का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था। उनका निधन 88 वर्ष की आयु में स्ट्रोक के कारण हो गया है। वो बीते कुछ समय से डबल निमोनिया से जूझ रहे थे। इस बीमारी के कारण उन्हें पांच सप्ताह तक अस्पताल में भी रहना पड़ा था। अस्पताल से लौटने के बाद उन्हें एक महीना भी नहीं हुआ था कि उनका निधन हो गया।
बता दें कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार 25 अप्रैल को रोम पहुंचीं है। पोप की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उनके साथ केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक मामलों और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डीसूजा भी मौजूद है। अंतिम संस्कार की तिथि कार्डिनलों द्वारा तथाकथित “सामान्य सभा” में तय की गई, जो बैठकों की श्रृंखला की पहली बैठक है। इसका समापन तीन सप्ताह के भीतर एक सम्मेलन में होगा, जहां एक नए पोप का चुनाव भी किया जाएगा।
पोप के अंतिम संस्कार के लिए बैठने की योजना
पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जो गणमान्य आ रहे हैं वो दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में शुमार है। 26 अप्रैल को पोप के अंतिम संस्कार के लिए बैठने की व्यवस्था भी अलग की गई है। इसमें सभी विदेशी नेता अर्जेंटीना और इटालियंस के सामने गौण भूमिका निभाएंगे और फ्रांसीसी वर्णमाला के मुताबिक बैठेंगे।
वेटिकन की मानें तो अब तक लगभग 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। इनमें लगभग 50 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं, जिनके इसमें भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और 10 सम्राट भी शामिल हैं। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में बैठने की व्यवस्था फ्रेंच वर्णमाला के आधार पर की गई है, जिसमें संभवतः ट्रम्प आगे की पंक्तियों में बैठेंगे।
ऐसे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा-
  • पोर्टा डेल पेरुगिनो (वेटिकन सिटी से बाहर निकलने का एक पश्चिमी द्वार)
  • तिबर नदी को पार करना
  • कोर्सो विटोरियो इमानुएल
  • पियाज़ा वेनेज़िया
  • वाया देई फ़ोरी इम्पीरियली
  • कोलोसियम
  • वाया लैबिकाना
  • वाया मेरुलाना
लगभग 13:00 बजे ताबूत सांता मारिया मैगीगोर पहुँचेगा, जहां इसका स्वागत “गरीबों और ज़रूरतमंदों” के एक समूह द्वारा किया जाएगा।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Breaking News LIVE Updates; Delhi Mumbai News | भास्कर अपडेट्स: मणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद पर 2 नगा गांवों में भिड़ंत, 25 घायल; इनमें 12 पुलिसकर्मी

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकमणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद को लेकर दो नगा गांवों के…

57 minutes ago

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सीमा पर पाकिस्तान ने बढ़ाई सेना, चीन से मिला SH-15 होवित्जर, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…

2 hours ago

पाकिस्तानी आर्मी पर फर्जी बयान को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’

Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…

3 hours ago