गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश का असर, पुणे से लेकर अलीगढ़ और अहमदाबाद तक पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

Image Source : X/ANI
पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पहलगाम घाटी में चार हथियारबंद आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इन आतंकियों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौता रोकना और दूतावास बंद करना शामिल है। इसके साथ ही भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए उन्हें देश से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।

48 घंटे की डेडलाइन खत्म होने के बावजूद भारत में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी रिफ्यूजी रह रहे हैं। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके राज्य से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर भेजने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र में एक्शन शुरू

अमित शाह के फोन के बाद एक्शन में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानियों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है। सीएम फडणवीस ने फोन कर गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी है। महाराष्ट्र पुलिस राज्य में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी निकाल चुकी है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वक्त रहते भारत छोड़ना होगा, जो भी भारत नहीं छोड़ेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

पुणे जिला प्रशासन ने अब तक जिले में रह रहे 111 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है और उन्हें 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। हालांकि, मेडिकल वीजा अतिरिक्त दो दिनों के लिए वैध रहेगा। जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि वीजा जारी करने वाले अधिकारियों और पासपोर्ट कार्यालय से पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब तक हमें 111 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी मिली है। उन सभी को सूचित किया गया है कि उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ना अनिवार्य है।” कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन और चिकित्सा उपचार सहित विभिन्न कारणों से वीजा जारी किए गए थे, उन्होंने कहा, “चिकित्सा कारणों से यहां आने वालों को 29 अप्रैल तक जाने की छूट दी गई है।”

अलीगढ़ में 50 पाकिस्तानी मौजूद

यूपी के अलीगढ़ में डीएम का कहना है कि वहां 50 लोग वीजा पर आए हैं और स्थानीय प्रशासन केंद्र सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तानी लोगों की सही संख्या LIU के पास है। इनके पास जो जानकारी है, उसके अनुसार संख्या लगभग 50 है। केंद्रीय एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं और वे हमसे जो भी सहायता मांगेंगे, हम देंगे।”

45 दिन का वीजा, 15 दिन में लौट रहे

पंजाब से पाकिस्तान वापस लौट रही एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा, “हम एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए 1.5 महीने के वीजा पर यहां आए थे, और 15 दिनों के भीतर वापस लौट रहे हैं। जो कुछ भी हुआ वह गलत था, किसी और ने यह काम किया और हमारे जैसे लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। हम 10 साल बाद यहां आए थे, जिसने भी यह किया वह भाग गया, लेकिन हम इसके परिणाम भुगत रहे हैं।”

शैतान सिंह की शादी अधर में लटकी

राजस्थान के रहने वाले शैतान सिंह गुरुवार को अपनी शादी के लिए अमृतसर की अटारी सीमा पार करके पाकिस्तान जाने वाले थे। उन्होंने कहा “आतंकवादियों ने जो किया है, वह गलत है। हमें (पाकिस्तान) जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि सीमा बंद है। देखते हैं अब क्या होता है।” राजस्थान के ही सुरिंदर सिंह एक पारिवारिक शादी के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे। उन्होंने कहा “मैं अपने भाई की शादी के लिए पाकिस्तान जा रहा था, लेकिन अब यह स्थगित हो जाएगा।

फिर बेटे से अलग होगी राधा

अल्पकालिक वीजा पर भारत में रह रही पाकिस्तानी नागरिक राधा भील को महज तीन दिन पहले उसका दो साल का बच्चा मिला, जिसे वह पड़ोसी देश में छोड़ आई थी, क्योंकि बच्चे के लिए पहले वीजा जारी नहीं हुआ था। बच्चा महज दो महीने का था जब वह उसे भारत आने के लिए पाकिस्तान में छोड़ आई थी। राधा ने गर्भवती होने पर भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था और बेटे को जन्म देने के बाद उसे वीजा जारी कर दिया गया था। हालांकि, वह अपने नवजात बेटे के लिए वीजा का इंतजाम नहीं कर पाई और उसे पाकिस्तान में ही छोड़ना पड़ा। दो साल बाद, उसके बेटे को वीजा मिल गया और वह अपने माता-पिता के पास जैसलमेर आ गया। उसे डर है कि उसे अपने बेटे को फिर से पड़ोसी देश भेजना पड़ेगा।

Latest India News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सीमा पर पाकिस्तान ने बढ़ाई सेना, चीन से मिला SH-15 होवित्जर, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…

2 hours ago

पाकिस्तानी आर्मी पर फर्जी बयान को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’

Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…

2 hours ago

Pakistan Fear Envoy Urges Donald Trump Lahore Karachi Airspace Close Shut Down Madrasas Tremble Of India Revenge Action Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…

3 hours ago