Suniel Shetty On Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में रोष है. इस भयावह घटना में 26 निर्दोषों की जान चली गई थी और कई घायल हुए. पहलगाम आतंकी हमले की तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कड़ी निंदा की है. इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने एक कड़ा संदेश भी दिया है. दरअसल हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता लता दीनानाथ मगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सभी से एकजुट रहने की अपील भी की.
‘कश्मीर हमेशा हमारा रहेगा’
शेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, “हमारे लिए, मानवता की सेवा भगवान की सेवा है. सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और जवाब देगा. अभी, हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है. हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उन्हें दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है.”
सुनील शेट्टी ने कहा लोगों को कश्मीर छुट्टियां मनाने जाना चाहिए
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि नागरिकों को कश्मीर में छुट्टियों की योजना बनानी चाहिए और कहा, “हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है, हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर है नहीं.”
सनील शेट्टी ने कश्मीर में अधिकारियों से भी बात की है
अभिनेता ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अधिकारियों से भी बात की थी. सुनील शेट्टी ने कहा, “मैंने खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, हम जरूर आएंगे. जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है.”
इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनू सूद, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन ने भी आतंकवादी हमले पर आश्चर्य और गुस्सा व्यक्त किया था।
आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे
बता दें कि लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी. इस घटना में लगभग 26 लोग मारे गये थे. लश्कर की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
Hindi NewsCareerMaharashtra PSC Recruits 3,511 Posts; 40 Vacancies In DRDO; West Bengal Board 10th Result…
Hindi NewsBusinessMarico Q4 Results: Marico Net Profit Rises 8% To Rs 343 Crore, Firm Declares…
'सीमा हैदर का है डायरेक्ट कनेक्शन, जेल में डालो', पहले पति गुलाम हैदर के वकील…
Last Updated:May 02, 2025, 17:09 ISTUPSC में टॉप रैंक हासिल कर IAS बने अनुदीप दुरीशेट्टी…
06 जोधपुर के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस लैब रोड भी शामिल है। यहां आज…
पणजी5 मिनट पहलेकॉपी लिंकबिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस में स्टूडेंट…