28 अप्रैल को ओपन होगा एथर एनर्जी का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,340 करोड़, जानिए ग्रे मार्केट का मूड?

Last Updated:

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 28 से 30 अप्रैल के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. जानें ग्रे मार्केट का संकेत, प्राइस बैंड और दूसरे ‍डिटेल्स.

आ रहा है पैसा बनाने का मौका!

हाइलाइट्स

  • सोमवार को एथर एनर्जी का आईपीओ खुल रहा है.
  • इसका प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये तय किया गया है.
  • इसमें आप 30 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं.

Ather Energy IPO: करीब दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद भारत का आईपीओ बाजार गुलजार होने वाला है. दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुलेगा. इस आईपीओ में निवेशक 30 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन से पहले एथर एनर्जी के शेयर ग्रे मार्केट में हलचल दखने को मिल रही है.

यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा है- 2626 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 1.1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS). कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नया प्लांट बनाने और कर्ज कम करने के लिए करेगी. कंपनी अपनी स्कूटर और बैटरी को इन-हाउस डिजाइन और असेंबल करती है.

Ather Energy IPO GMP Today: ग्रे मार्केट में हाल
ग्रे मार्केट को ट्रैक करने वाली वाली वेबसाइट्स (investorgain.com) के मुताबिक, एथर एनर्जी के शेयर ग्रे मार्केट में मीडियम प्रीमियम पर चल रहे हैं. 26 अप्रैल को एथर एनर्जी के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 324 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. एथर एनर्जी के शेयर करीब 0.93 फीसदी के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 1340.03 करोड़ रुपये
बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड सूचना के मुताबिक, आईपीओ खुलने के पहले एथर एनर्जी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं. प्रमुख एंकर निवेशकों में कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
homebusiness

28 अप्रैल को ओपन होगा एथर एनर्जी का IPO, जानिए ग्रे मार्केट का मूड?

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

20 रुपये मिलता है स्वादिष्ट छोला-भटूरा,लोग 4 घंटे में चट कर जाते हैं 250 प्लेट

Delicious Chole Bhatura: देश में तमाम युवा ऐसे हैं जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर…

19 minutes ago

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

48 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

1 hour ago