lack of vitamin D affect your eyes Know the Details

Vitamin D and Eye : विटामिन डी को आमतौर पर हड्डियों की मजबूती और इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी कमी आंखों के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है? जी हां, विटामिन D की कमी सिर्फ मांसपेशियों या हड्डियों तक सीमित नहीं है, यह आपकी आंखों की रोशनी और स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल सकती है. हम में से कई लोग इस बात से अनजान हों, लेकिन यह सच है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

आंखों पर विटामिन डी की कमी का क्या है पड़ता है असर?

ड्राय आई सिंड्रोम 

विटामिन डी की कमी से आंखों में नमी बनाए रखने वाली ग्रंथियां ठीक से काम नहीं करतीं. इससे आंखों में जलन, सूखापन, चुभन और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. मुख्य रूप से कंप्यूटर या मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने वालों को यह अधिक प्रभावित करता है.

एज-रिलेटेड मैक्युलर डीजेनेरेशन 

यह आंखों की एक गंभीर बीमारी है, जिसमें धीरे-धीरे दृष्टि कम होने लगती है. रिसर्च में पाया गया है कि जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है, उनमें एज-रिलेटेड मैक्युलर डीजेनेरेशन का खतरा ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें –प्लास्टिक सर्जरी कराने के कुछ सालों बाद हो सकती हैं ये परेशानियां, ये है बचने का तरीका 

रेटिनल डैमेज 

शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण रेटिनल डैमेज का खतरा हो सकता है. दरअसल, विटामिन डी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंखों के रेटिना को सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं. इसकी कमी से रेटिना कमजोर हो सकता है, जिससे देखने की क्षमता प्रभावित होती है.

ग्लूकोमा का खतरा

कुछ अध्ययनों से संकेत मिलता है कि विटामिन डी की कमी से आंखों में दबाव (Intraocular Pressure) असंतुलित हो सकता है, जिससे ग्लूकोमा जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, जो धीरे-धीरे दृष्टि को खत्म कर सकती है.

कैसे करें विटामिन D की कमी की पूर्ति

  • सुबह 8 से 10 बजे के बीच 15-20 मिनट रोजाना धूप में रहें, यह विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत है.
  • विटामिन डी की पूर्ति के लिए अंडा, मछली, मशरूम, दूध और फोर्टिफाइड अनाज इत्यादि का सेवन करें.
  • अगर शरीर में इसकी कमी ज्यादा है, तो डॉक्टर की सलाह से विटामिन D सप्लिमेंट भी लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बार-बार सिरदर्द होना इन बीमारियों की ओर करता है इशारा, तुरंत कराएं जांच

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

nia conducted raids in multiple districts in punjab over khalistani terror network arrested 5 accused ann

NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…

1 hour ago

ipl 2025 gt vs srh gujarat titans beat sunrisers hyderabad by 38 runs

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…

2 hours ago

च्युइंगम के फायदे: मूड सुधार, वजन कम और दांतों की सफाई.

Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…

2 hours ago

गुजरात टाइटंस ने खेली इतनी कम डॉट गेंद, बन गया सुनहरा कीर्तिमान; हुआ ऐसा कमाल

Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…

2 hours ago