कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का 44वां मैच तेज आंधी और बारिश के कारण रोकना पड़ा। लगातार बारिश के चलते अंत में मैच को रद्द करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने चार विकेट पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने अभी एक ओवर ही खेला था कि तभी आंधी चलने लगी। इसके बाद हल्की बारिश भी चालू हो गई। तेज आंधी के कारण ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर्स से ढकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गए।
आंधी और बारिश के कारण कोलकाता में मैच रोके जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR की टीम ने बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे।
इससे पहले पंजाब किंग्स की पारी का आगाज बेहद शानदार रहा। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रनों की पारी खेली। प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस तरह पंजाब किंग्स की टीम चार विकेट पर 201 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही। कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट झटके। इसके बाद कोलकाता की पारी आगाज होने तुरंत बाद ही आंधी ने मैदान पर दस्तक दी और थोड़ी देर में बारिश में बारिश भी चालू हो गई। नतीजा ये हुआ कि 9 बजकर 35 मिनट के आसपास मैच को रोकना पड़ा।
बारिश और आंधी के कारण 1 घंटे 20 मिनट से ज्यादा समय तक मैच थमने के बाद अपडेट सामने आया कि कम से कम 5 ओवर के खेल के लिए कट ऑफ टाइम 11 बजकर 44 मिनट है। हालांकि, लगातार बारिश के कारण लगभग 11 बजे मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक पाइंट साझा करना पड़ा।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Thursday (1 May…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Is Nothing More Valuable Than Time, Respect…
Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच…
Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…
कराची2 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने ISI…