Categories: क्रिकेट

IPL: केकेआर की टीम 261 रन बनाकर हारी, पंजाब किंग्स ने जब रनचेज का रिकॉर्ड बनाया…

Last Updated:

Highest run chases in IPL: आईपीएल 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. यह मैच केकेआर के लिए ज्यादा अहम है, जो पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है.

IPL 2025: रिंकू सिंह के खिलाफ अपील करते श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस. (PTI)

हाइलाइट्स

  • IPL 2025 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का पंजाब किंग्स से मैच है.
  • यह इस सीजन में पंजाब और केकेआर की टीमों का दूसरा मुकाबला होगा.
  • केकेआर अगर आज हारी तो उसका प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो जाएगा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में शनिवार को जब कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम और पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने आएगी तो पिछली हार का उसका गम जरूर उभर आएगा. आज से ठीक एक साल पहले 26 अप्रैल को ही पंजाब किंग्स ने केकेआर को ऐसी हार दी थी, जो आईपीएल इतिहास में लंबे समय तक दर्ज रहने वाली है. केकेआर ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाए थे. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच ईडन गार्डंस में 26 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे. उसकी ओर से फिल सॉल्ट ने 75 तो सुनील नरेन ने 71 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर (39), कप्तान श्रेयस अय्यर (28) और आंद्रे रसेल (24) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं. इसके बावजूद केकेआर की टीम यह मैच हार गई और वह भी 8 विकेट के भारी-भरकम अंतर से.

बेयरेस्टो के शतक से पंजाब ने रचा इतिहास
पंजाब किंग्स को अगर जीतना था तो नया इतिहास लिखना था और उसने ऐसा किया भी. पंजाब ने महज 18.4 ओवर मे 2 विकेट खोकर 262 रन बना दिए. यह आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का रिकॉर्ड है. पंजाब को यह जीत दिलाने में जॉनी बेयरस्टो (108), शशांक सिंह (68) और प्रभसिमरन सिंह (54) की अहम भूमिका भी. इन तीनों ने ही केकेआर के अटैक को फुस्स साबित करते हुए 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को असंभव सी जीत दिलाई थी. जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2025 में किसी टीम के साथ नहीं हैं.

श्रेयस अब पंजाब किंग्स के कप्तान
अब एक साल बाद आईपीएल 2025 की बात करें तो गंगा में पानी काफी बह चुका है. जो श्रेयस अय्यर पिछले साल केकेआर के कप्तान थे, वे अब पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वे केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद पहली बार ईडन गार्डंंस में कोई मैच खेलेंगे. श्रेयस अय्यर कह चुके हैं कि उन्हें केकेआर को चैंपियन बनाने का वह श्रेय नहीं मिला, जिसके हकदार थे. कोई शक नहीं कि आज 26 अप्रैल (शनिवार) को जब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे तो वे पिछले साल के रिजल्ट को ही आगे बढ़ाना चाहेंगे.

https://twitter.com/KKRiders/status/1915746014725824652?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”noopener noreferrer nofollow” target=”_blank

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

भारत के एक्शन की आहट से पाकिस्तान की उड़ी नींद! ISI चीफ आसिम मलिक को बनाया NSA

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने…

37 minutes ago

RR vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान या मुंबई किस टीम का पलड़ा भारी, आंकड़ों के जरिए समझें सारा गणित

Image Source : PTI RR vs MI आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और…

56 minutes ago

IPL 2025: क्या सच में कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा था थप्पड़, पूरे विवाद पर KKR ने अब शेयर कर दिया ये वीडियो

Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…

59 minutes ago