India Nuclear Tried armed forces could easily defeat pakistan military Know Who is best in power ann

Strength of Indian Armed Forces : पहलगाम नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव है. देश में आवाज उठ रही है कि पहलगाम में मारे गए 26 मासूम पर्यटकों की मौत का बदला लिया जाए. पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठी है कि अगर भारत और पाकिस्तान में फुल-स्केल वॉर यानी युद्ध हुआ तो अंजाम क्या होगा. क्या भारतीय सेना पाकिस्तान के गैर-कानूनी कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके (PoK) पर कब्जा कर लेगा.

पीओके पर भारत का कब्जा इसलिए तय लगता है क्योंकि हाल ही में ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने जो अपनी रिपोर्ट जारी की थी, उसमें भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मिलिट्री पावर करार दिया था. जबकि पाकिस्तान टॉप-10 देशों की श्रेणी में दूर-दूर तक कहीं नहीं था. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में पाकिस्तानी सेना 12वें स्थान पर था, यानी वह लिस्ट में भारत से आठ कदम नीचे है.

भारतीय सेना के आधी भी नहीं है पाकिस्तानी सेना की ताकत

करीब 14 लाख सैनिकों वाली भारतीय सशस्त्र सेना (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) से महज तीन देशों की सेनाएं ही आगे हैं. ये तीन देश अमेरिका, रूस और चीन हैं, जबकि पाकिस्तान की सेना में महज साढ़े छह लाख (6.50 लाख) सैनिक हैं. इसके अलावा भारत की रिजर्व फोर्स की संख्या है साढ़े ग्यारह लाख (11.50 लाख) है, जबकि पाकिस्तान की रिजर्व सैनिकों की संख्या भी साढ़े पांच लाख (5.50 लाख) है यानी वह भी भारत रिजर्व फोर्स के आधी से भी कम है.

भारत दुनिया का चौथा सुपर पॉवर देश और पाकिस्तान को रोटी तक के लाले पड़े

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट में दुनियाभर के 145 देशों की सेनाओं की ताकत का इंडेक्स तैयार किया गया है. इस इंडेक्स को हर देश के सैनिकों की संख्या, रक्षा बजट और तकनीकी रूप से सक्षम हथियारों और दूसरे सैन्य उपकरणों पर आधारित है. जहां भारत का रक्षा बजट इस साल (2025-26) 6.81 लाख करोड़ है तो पाकिस्तान के टैंक चलाने तक के लिए तेल नहीं है.

टैंक और तोप की ताकत में पाकिस्तान भारत से काफी पीछे

भारतीय सेना के पास जहां इस वक्त चार हजार से ज्यादा (4201) टी-90, टी-72 और अर्जुन मैन बैटल टैंक हैं तो पाकिस्तान के पास लगभग आधे 2627 हैं. भारतीय सेना के पास करीब 4,000 तोप हैं तो पाकिस्तान के पास 2629 हैं.

भारत के पास करीब डेढ़ लाख आर्मर्ड पर्सनल कैरियर (व्हीकल्स) है तो पाकिस्तान के पास महज इनकी संख्या 17,516 हैं. क्योंकि पाकिस्तानी सेना की अधिकतर बटालियन अभी भी इन्फेंट्री यानी पैदल सैनिक वाली हैं.

भारत की हवाई शक्ति भी पाकिस्तान को कोसों आगे

एयर पावर की बात करें तो भारतीय वायुसेना के पास राफेल, सुखोई, मिग-29, मिराज और जगुआर सहित कुल 513 फाइटर जेट हैं. पाकिस्तान के पास हैं अमेरिका से लिए एफ-16 और चीन की मदद से तैयार किए गए जेएफ-17 सहित कुल 328 लड़ाकू विमान.

कुल मिलिट्री एयरक्राफ्ट (ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर) की बात करें तो भारत के पास इनकी संख्या 2229 है, जबकि पाकिस्तान के पास मिलिट्री ट्रांसपोर्ट की संख्या 1399 है. अटैक हेलीकॉप्टर की संख्या पर गौर करें तो भारत के पास हैं 80 जबकि पाकिस्तान के पास 57 हैं.

भारत से समुद्र की लड़ाई में भी नहीं जीत सकता पाकिस्तान

समुद्री ताकत की बात करें तो भारतीय नौसेना के पास इस वक्त करीब 300 जंगी जहाज और 18 पनडुब्बियां हैं. भारत के पास इस वक्त दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. आईएनएस विक्रमादित्य को भारत ने रूस से वर्ष 2013 में खरीदा था, तो वर्ष 2022 में भारत ने अपना स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत तैयार किया था.

इन दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर पर रूस से लिए बेहद घातक मिग-29के फाइटर जेट, कामोव टोही हेलीकॉप्टर और अमेरिका से हाल ही में लिए MH-60R (रोमियो) अटैक हेलीकॉप्टर तैनात रहते हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में फ्रांस से 26 राफेल फाइटर जेट के मरीन वर्जन का करार भारत करने जा रहा है. हालांकि, इन्हें भारत आने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है. जबकि पाकिस्तानी नौसेना के जंगी बेड़े में महज 121 युद्धपोत हैं. पाकिस्तान के पास पुरानी पड़ चुकी 08 पनडुब्बियां हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने चीन से 8 नई पनडुब्बियां के लिए करार किया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नौसेना के पास फिलहाल कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है.

पाकिस्तान ने समुद्र में शुरू की ड्रिल तो भारत ने INS विक्रांत को किया रवाना

24-25 अप्रैल को जब पाकिस्तान ने अपनी समुद्री सीमा में फायरिंग ड्रिल शुरु की तो भारतीय नौसेना ने तुरंत अपने कैरियर बैटल ग्रुप को कारवार बेस से अरब सागर की तरफ कूच कर दिया. इस सीबीजी में INS विक्रांत के साथ डेस्ट्रोयर और फ्रिगेट (युद्धपोत) थे तो समंदर के नीचे से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने वाली पनडुब्बी भी थी.

परमाणु ताकत पर घमंड करने वाले पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी

परमाणु हथियारों के बल पर कूदने वाला पाकिस्तान न्यूक्लियर डोमेन में भी भारत से पीछे है. ग्लोबल थिंक टैंक सिपरी (स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट) की ताजा रिपोर्ट (2024 रिपोर्ट) के मुताबिक, भारत के पास इस वक्त 172 परमाणु हथियार हैं जबकि पाकिस्तान के पास हैं 170. पिछले कुछ सालों तक पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या भारत से ज्यादा थी. लेकिन इस साल भारत ने पाकिस्तान को इस डोमेन में भी पीछे छोड़ दिया है.

आज भारत का न्यूक्लियर-ट्रायड यानी जल, थल और आकाश, तीनों में भारत के पास परमाणु हथियार दागने की क्षमता है. भारत के पास आज अग्नि और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है जो चंद सेकंड में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच सकती हैं.

भारत-पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को बोले एक्सपर्ट

सामरिक एक्सपर्ट मानते हैं कि युद्ध के दौरान हथियारों के साथ-साथ सैनिकों का मनोबल, टेक्नोलॉजी और युद्ध को लंबा खींचने के लिए जरूरी बजट बेहद जरूरी है. साथ ही युद्ध के दौरान गोला-बारूद मुहैया कराने के लिए कितने देश आपकी मदद कर सकते हैं, ये भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कूटनीतिक रूप से कितने देश आपके उद्देश्य को समर्थन करते हैं,  ये भी युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाता है.

इसके साथ युद्ध के दौरान होल-नेशन अप्रोच भी बेहद जरूरी होती है यानी आपके देशवासी कितना युद्ध का समर्थन करते हैं, बेहद अहम हो जाता है. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध में साफ हो चुका है कि बूट्स ऑन ग्राउंड और हथियारों के साथ-साथ इंफोर्मेशन वॉरफेयर भी युद्ध का रुख बदल सकता है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Chennai super kings out of ipl 2025 play offs race। आईपीएल की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम बनी.

Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…

5 minutes ago

Weather Today News: गर्मी मचाएगी तबाही या बारिश देगी राहत, गुजरात से बंगाल-दिल्ली तक कैसा रहेगा मई का मौसम?

नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…

10 minutes ago

गर्मी में ताजगी चाहिए?, पी लीजिए ये रॉयल लस्सी, स्वाद में नवाबी और ठंडक बेमिसाल

05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…

46 minutes ago

IPL 2025 Points Table: चेन्नई की प्लेऑफ की कहानी खत्म, पंजाब ने मारी लंबी छलांग

Image Source : PTI एमएस धोनी और शिवम दुबे आखिरकार वो दिन आ ही गया,…

51 minutes ago