Apple iPhone: एप्पल चीन से हटकर भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए भारी-भरकर टैरिफ और अमेरिका-चीन के बीच तनाव से मौजूदा अनिश्चितताओं के बीच कंपनी अपना प्रोडक्शन चीन से भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है.
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल भारत में सालाना लगभग 40-43 मिलियन iPhone का प्रोडक्शन होता है. इनमें से करीब-करीब 80 परसेंट एक्सपोर्ट किए जाते हैं. साल 2026 के आखिर तक प्रोडक्शन बढ़कर 70-80 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है. इसी के साथ भारत अमेरिका में आईफोन का प्राइमरी सप्लायर बन जाएगा. कंपनी फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में भारत में आईफोन बनाती है.
टाटा ग्रुप ने ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है और इसके बाद पेगाट्रॉन इंडिया में 60 परसेंट हिस्सेदारी हासिल की है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बदलाव के साथ अगले 18 महीनों में भारत ग्लोबल आईफोन सेल्स का लगभग 40 परसेंट मैन्युफैक्चरिंग अपने यहां कर सकता है, जो मौजूदा समय से 18-20 परसेंट ज्यादा है.
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत को मजबूती मिले इसके लिए उनके द्रा इन कंपनियों का सहयोग किया जाएगा.
IDC India के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंद्र सिंह ने कहा, ”हमारे अनुमान के हिसाब से ऐप्पल देश में इस्तेमाल होने वाले और निर्यात के लिए लगभग 40-43 मिलियन आईफोन प्रोडक्शन के पैमाने पर पहुंच गया है, जो 2024 में इसके ग्लोबल शिपमेंट का 17-20 परसेंट है.”
उन्होंने कहा कि भारत में आईफोन का प्रोडक्शन दोगुना करने के लिए हर साल 70-80 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन करना होगा. इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के बढ़ते दायरे को मजबूती मिलेगी. ऐप्पल के सप्लायर्स ने वित्त वर्ष 2025 में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का आईफोन एक्सपोर्ट किया है, जो वित्त वर्ष 2024 में किए गए 85,000 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट से अधिक है.
ये भी पढ़ें:
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Image Source : PTI एमएस धोनी और शिवम दुबे आखिरकार वो दिन आ ही गया,…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
Last Updated:April 30, 2025, 23:27 ISTपहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद बॉलीवुड सेलेब्स…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…