Akshaya Tritiya पर करने जा रहे हैं घर की बुकिंग! इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल, होगी बड़ी बचत

Photo:FILE अक्षय तृतीया

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया एक बेहद शुभ और पवित्र पर्व है, जो हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इसे “अविनाशी तिथि” कहा जाता है। यानी इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। इसलिए इस दिन सोने और घर की बड़े पैमाने पर खरीदारी की जाती है। इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। अगर आप इस शुभ मुर्हूत में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें। अगर आप ऐसा करेंगे तो न सिर्फ बेहतर प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे बल्कि अच्छी खासी बचत भी कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीय पर घर की बुकिंग में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। 

गोल्ड, कैशबैक और डिस्काउंट दे रहे डेवलपर्स

अक्षय तृतीया सदैव समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक रहा है। इस अवसर पर दिल्ली–एनसीआर और मुंबई में घरों की जबरदस्त बुकिंग होती है। घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डेवलपर्स गोल्ड, कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। सिद्धा ग्रुप के डायरेक्टर, सम्यक जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक है, और हम इस खास अवसर को ग्राहकों के लिए और भी खास बनाना चाहते हैं। हमारी पेशकश सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि एक समृद्ध जीवनशैली है। सिद्धा ग्रुप और सेजल समूह के प्रीमियम प्रोजेक्ट सिद्धा स्काय में इस अक्षय तृतीया पर होम बायर्स को घर की बुकिंग पर 24 ग्राम सोना + ₹2.40 लाख कैशबैक ऑफर कर रहा है। 

कैश डिस्काउंट पर फोकस करें

डेवलपर्स होम बायर्स को आकर्षित करने के लिए अक्षय तृतीया पर कई तरह के ऑफर्स और छूट की पेशकश कर रहे हैं। आप कैश डिस्काउंट मांगे। इससे आप ज्यादा बचत कर पाएंगे और ईएमआई के बोझ को घटा पाएंगे। 

बेस प्राइस जरूर पता करें

फ्लैट बुक करने से पहले बेस प्राइस और दूसरे चार्जेंज की जानकारी लें। साथ ही फ्लैट का साइज, कारपेट एरिया और सुपर बिल्टअप एरिया की जानकारी लें। इससे समझने में आसानी होगी कि आपको क्या मिल रहा है। 

डेवलपर्स और कंस्ट्रक्शन चेक करें

कभी भी जल्दबाजी में डील फाइनल नहीं करें। फ्लैट बुक करने से पहले प्रोजेक्ट का लोकेशन, आसपास स्कूल और अस्पताल, मार्केट, कनेक्टिविटी आदि का हाल जान लें। इसके बाद डेवलपर्स का इतिहास चेक करें। इसके बाद प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पता करें। जब संतुष्ट हो जाएं तभी भी बुकिंग करें। 

बिल्डर-बायर एग्रीमेंट पढ़ें

बुकिंग से पहले बिल्डर-बायर एग्रीमेंट को सावधानी से पढ़ें और समझें। अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रही तो आपको बैंक या बिल्डर से उसे क्लियर करना चाहिए। इससे बाद में परेशानी नहीं होगी। 

अतिरिक्त और छुपे हुए चार्ज

बिल्डर आपके सोने के​ सिक्के या डिस्काउंट दे रहे हैं। हालांकि, इसको खरीदने का पैमाना नहीं बनाएं। पहले प्रोजेक्ट के हिडेन चार्जेज को पता करें। 

Latest Business News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts