भारतीय बच्चों और युवाओं के बीच में बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स जमकर पॉपुलर है। इसके शानदार गेमप्लेय और धांसू ग्राफिक्स प्लेयर्स को जबरदस्त एक्साइटमेंट देते हैं। अगर आपने भी अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड किया है तो बता दें कि गरेना की तरफ से नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए गए हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में कंपनी अपने खिलाड़ियो को कई शानदार गेमिंग आइटम्स को फ्री में दे रहा है।
गरेना की तरफ से आने वाले रिडीम कोड्स का प्लेयर्स को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। रिडीम कोड्स से प्लेयर्स फ्री में कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल, पेट्स, आउटफिट्स, डायमंड्स और बंडल्स जैसे आइटम्स को पा जाते हैं। वहीं अगर रिडीम कोड्स न हो तो प्लेयर्स को इन गेमिंग आइटम्स के लिए अपने महंगे डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे।
गरेना 26 अप्रैल 2025 के लिए जारी रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों को कई सारे आइटम्स फ्री में दे रहा है। आज प्लेयर्स के पास आउट्फिट्स, Waiter Walk इमोट, Meteor Punch व Landmark emotes और इसके साथ ही Pigment Splash जैसे Reward पाने का शानदार मौका है।
गरेना फ्री फायर मैक्स के करोड़ों खिलाड़ियों को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग पाने का मौका देता है, लेकिन यहां पर खिलाड़ियों को आइटम्स पाने के लिए कई तरह के टास्क पूरे करने होते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रिडीम कोड्स में ऐसी कोई कंडीशन नहीं होती। यही वजह है कि फ्री फायर प्लेयर्स रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं। अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स नहीं हैं तो ऐसी कंडीशन में गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए असली पैसों से खरीदे गए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं।
आपको बता दें कि गरेना अलग-अलग रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। किसी भी एक रीजन का कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करता। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि ररिडीम कोड्स कुछ समय के लिए होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी होता है। लेटेस्ट रिडीम कोड्स की मदद से आप गेम को और अधिक एक्साइटिंग बना सकते हैं और साथ ही अपने गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
नई दिल्ली. राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रेम रोग’ में मनोरमा के किरदार से बड़ी…
अगर आप एक कुशल महिला हॉकी खिलाड़ी हैं और देश की सेवा करने का सपना…
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना युद्ध का अभ्यास कर रही है. इस सिलसिले में भारत…
Who is Shivalik Sharma: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके शिवालिक…
नई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी लिंकHDR 2025 का थीम है- ‘A Matter of Choice: People and…
बुधवार, 7 मई को आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर…