सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला मुंबई की गलियों में मराठी में वड़ा पाव मांगती नजर आ रही है. वीडियो में महिला वड़ा पाव विक्रेता से पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती है, “भाऊ मला वडा पाव दया ना”, जिसका मतलब होता है, “भाई, मुझे वड़ा पाव दे दो ना.” विदेशी महिला का यह मराठी बोलने का अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और माहौल में एकदम से हंसी और खुशी छा जाती है.
वीडियो में दिखाया गया है कि वह विदेशी महिला अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आई हुई है. घूमते-फिरते वे मुंबई की सड़कों पर चलते-चलते वड़ा पाव खाने रुक जाते हैं. वड़ा पाव के स्टॉल के आसपास भीड़ लगी होती है, लेकिन जैसे ही महिला अपनी मीठी मराठी में वड़ा पाव मांगती है, लोग अपनी जगह ठिठक जाते हैं. आसपास के लोग और दुकानदार भी उसकी मासूमियत और भाषा पर पकड़ देख मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते.
महिला का मराठी में बातचीत करने का आत्मीय अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वड़ा पाव बेचने वाला भी अपनी खुशी नहीं छुपा पाता और हंसते हुए उसे वड़ा पाव थमाता है. इस पूरे सीन में एक खास अपनापन और सांस्कृतिक जुड़ाव नजर आता है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं’, सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
वीडियो को _nickandcarrie_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने शेयर किया है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये लड़की बड़ी क्यूट है. एक और यूजर ने लिखा….अब तो विदेशी भी मराठी बोल रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….इसका मराठी टच दिल को छू रहा है.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…