अगर आप अपने लिए या फिर घर के लिए कोई सामान या फिर गैजेट्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप 50% तक के डिस्काउंट के साथ अपनी जरूरत का सामान खरीद पाएंगे। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक नई सेल का आगाज होने जा रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल में आप फेवरेट स्मार्टफोन से लेकर बड़े होम अप्लायेंसेस को बेहद अफोर्डेबल प्राइस में खरीद सकेंगे। यह सेल कुछ दिन में शुरू होगी इसलिए आप खरीदारी की लिस्ट तैयार कर लें।
फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए SASA LELE Sale लाने जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में यह सेल 2 मई 2025 से शुरू होगी। हालांकि अगर आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर हैं तो आप SASA LELE Sale का फायदा एक दिन पहले यानी 1 मई 2025 से ही उठा सकेंगे। मतलब प्लस मेंबर्स बेस्ट डील्स और हैवी डिस्काउंट का फायदा एक दिन पहले ही उठा सकेंगे।
आपको बात दें कि फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। SBI Credit Card से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इस डिस्काउंट का फायदा एक साथ पेमेंट करने या फिर EMI पर खरीदारी दोनों पर ही मिलेगा। इसके साथ ही सेल ऑफर में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई दोनों की सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट अपनी इस सेल में ग्राहकों को 50% तक का हैवी डिस्काउंट देने वाला है।
अगर आप अपने लिए एक आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की SASA LELE Sale आपको शानदार मौका देने वाली है। इस सेल में फ्लिपकार्ट आईफोन्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे सकता है जिसमें आप अपने काफी सारे पैसे बचा सकते हैं। SASA LELE Sale में iPhone 14 Series, iPhone 15 Series में हैवी प्राइस कट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही iPhone 16 और iphone 16e में भी ऑफर मिल सकता है।
उत्तर भारत के कई सारे राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी बढ़ते ही एसी की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। अगर आप नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर लीजिए। फ्लिपकार्ट की SASA LELE Sale में आपके पास LG, Voltas, Blue Star, Samsung, Daikin जैसे ब्रैंडेड एसी को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। इस सेल ऑफर का फायदा लेकर आप 50% तक के डिस्काउंट के साथ स्प्लिट एसी खरीद सकेंगे।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
03 जैसे कि समर स्पेशल स्लीवलेस कॉटन की कुर्ती, ऑफिस वेयर शर्ट, पार्टी शर्ट, कोर्ट…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Posts; Applications Started For 500 Specialist Posts In UBI,…
Food Recipe, अगर आप भी आम के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद…
Image Source : PTI सैम करन चेन्नई की टीम भले ही पंजाब से हारकर अब…
पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
06 कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान: वन्यजीवों का बसेरा, घने जंगल, पहाड़ियां, नदियां और गुफाओं से…