पाकिस्तानी महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी निदा डार ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। लेकिन अपनी पोस्ट में निदा ने यह नहीं बताया है कि उनका ये ब्रेक कितने दिनों का होगा। वह पाकिस्तान के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं।
निदा डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल रूप से बहुत कुछ हुआ है, जिसने मेरी मेंटल हेल्थ पर असर डाला है। मैंने ऐसे में खुद पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं सभी से इस दौरान मेरी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं।
पाकिस्तान को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद सितंबर में उसे भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए उसने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई किया है। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उनके वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने की संभावना नहीं थी। उनकी उम्र 38 साल हो चुकी है और टीम भविष्य की ओर देख रही है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं किया था।
निदा डार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। वह हाल ही में नेशनल महिला टी20 कप में भी नहीं खेली थीं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मैच अक्टूबर 2024 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
निदा डार भले ही अपनी लय में ना हों, लेकिन वह पाकिस्तानी टीम बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तानी महिला टीम की अहम कड़ी रही हैं। उन्होंने टीम के लिए 112 वनडे मैचों में 108 विकेट हासिल किए हैं और 1690 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 144 विकेट झटके हैं और 2091 रन बनाए हैं।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…
Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित…
Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में बॉर्डर के आसपास के इलाकों में…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…