हाइलाइट्स
भावनगर: गुजरात और पूरे भारत में खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है. युवा इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. सरकार द्वारा खेल महाकुंभ और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर, युवाओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन योजनाओं के माध्यम से युवा आगे बढ़ रहे हैं और अपने गांव और समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं.
गुजरात सरकार के खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग, गांधीनगर के तहत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात गांधीनगर द्वारा आयोजित जिला खेल अधिकारी और जिला खेल विकास अधिकारी द्वारा संचालित खेल महाकुंभ 3.0 के तहत राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस अंडर-11, अंडर-14 और अंडर-17, ओपन आयु वर्ग, 40 से अधिक उम्र, 60 से अधिक उम्र के भाइयों और बहनों की प्रतियोगिता का आयोजन सरदार पटेल खेल संकुल, जिला खेल प्रशिक्षण केंद्र, सिदसर रोड, भावनगर में 27-04-2025 से 08-05-2025 के बीच किया जाएगा.
टेबल-टेनिस खिलाड़ियों के रिपोर्टिंग का समय
40 से अधिक और 60 से अधिक उम्र के भाइयों और बहनों के लिए रिपोर्टिंग 27-04-2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी. 28-04-2025 से सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स इवेंट्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ओपन आयु वर्ग के भाइयों-बहनों के लिए रिपोर्टिंग 29-04-2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी. 30-04-2025 से सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स इवेंट्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
अंडर-17 के भाइयों-बहनों के लिए रिपोर्टिंग 01-05-2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी. 02-05-2025 से सिंगल्स इवेंट्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. अंडर-14 के भाइयों-बहनों के लिए रिपोर्टिंग 03-05-2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी. 04-05-2025 से सिंगल्स इवेंट्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. अंडर-11 के भाइयों-बहनों के लिए रिपोर्टिंग 05-05-2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी. 06-05-2025 से सिंगल्स इवेंट्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
जब पूरी दुनिया स्क्रीन में खो गई, तब भी राजकोट के 40 हजार लोग किताबों से बना रहे हैं रिश्ता
सभी आयु वर्ग के लिए रिपोर्टिंग का स्थान सरदार पटेल खेल संकुल (स्पोर्ट्स होस्टल), सिदसर रोड, भावनगर और प्रतियोगिता का स्थान मल्टी पर्पज हॉल, सरदार पटेल खेल संकुल, जिला प्रशिक्षण केंद्र सिदसर रोड, भावनगर रहेगा. प्रतियोगिता के संबंध में विशेष निर्देशों का ध्यान रखना आवश्यक है.
Aam Panna: गर्मी में आम पन्ना एक बेहतरीन पेय है जो शरीर को ठंडक और…
Last Updated:May 02, 2025, 18:14 ISTपुंडरिक गोस्वामी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कश्मीरियों…
Shikhar Dhawan Girlfriend: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन की एक पोस्ट ने…
TV TRP Report: हर हफ्ते टीवी शोज की टीआरपी रिपोर्ट जारी की जाती है. इस…
Lunch Box Ideas: बच्चों के लंच बॉक्स के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज जैसे दही-आलू…
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच निवेशकों की नजरें इन दिनों डिफेंस सेक्टर पर टिकी हैं. पहलगाम…