हाइलाइट्स
नई दिल्ली. CMF Phone 2 Pro अब कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है, जिसकी आधिकारिक तारीख 28 अप्रैल तय की गई है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अपना CMF Phone 1 लॉन्च किया था. अब जब CMF Phone 2 Pro की लॉन्चिंग करीब आ गई है, इसके पुराने मॉडल CMF Phone 1 पर जोरदार डिस्काउंट चल रहा है. फ्लिपकार्ट पर इस CMF Phone 1 को ₹19,999 पर लिस्ट किया गया है. इस पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत ₹15,999 हो गई है.
इसके अलावा आप बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर 2000 रुपये छूट पा सकते हैं. बैंक डिस्काउंट लेने के बाद फोन की कीमत ₹13999 हो जाएगी. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. फ्लिपकार्ट 15480 रुपये की एक्सचेंज छूट दे रहा है. इस बात पर गौर करें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन के मॉडल और कंडिशन के आधार पर उसका मूल्य तय होता है. इसलिए अलग-अलग मॉडल के लिए एक्सचेंज ऑफर में वैल्यू कम या ज्यादा हो सकती है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो फोन की कीमत और कम हो जाएगी.
CMF Phone 1 स्पेसिफिकेशन
CMF Phone 1 को कंपनी ने 8 जुलाई 2024 को लॉन्च किया था और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 का AMOLED डिस्प्ले है, जो 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है. इसमें ऑलवेज ऑन की सुविधा है.
CMF Phone 1 को Android 14 ओएस के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे Android 15 में अपग्रेड कर सकते हैं. फोन के साथ दो एंड्रॉयड अपडेट मिल रहा है. चिपसेट की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) चिपसेट है. ये Octa-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) CPU और Mali-G615 MC2 जीपीयू पर चलता है. यानी इसका परफॉर्मेंस स्मूद फील होगा.
फोन में 128GB स्टोरेज और 6GB RAM है. इसके अलावा ये 128GB, 8GB RAM और 256GB 8GB RAM कंफिगरेशन में भी आता है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो फोन में बैक साइड पर एक 50 MP का मेन कैमरा है और एक 2 MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh बैटरी है और 33W का वायर्ड व 5W का रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम फीस को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। नए…
Last Updated:May 01, 2025, 14:21 ISTToursit Spot: अगर आप गर्मी में कहीं अच्छी जगह जाने…
Last Updated:May 01, 2025, 14:15 ISTDelhi: स्टार्टअप की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही…
अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक…
Highest Paid YouTubers: सबसे अमीर 5 भारतीय यूट्यूबर्स कौन हैं? करोड़ों में है कमाई, जानिए…
WAVES Summit 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों…