Vaibhav Suryavanshi Warns Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा (Youngest Player to Debut in IPL Vaibhav Suryavanshi) खिलाड़ी हैं. उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र (Vaibhav Suryavanshi Age) में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया था. उन्हें अपने पहले ही IPL सीजन में करोड़ों की डील मिली है, खूब सारा फेम मिला है, लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चेतावनी दे डाली है.
क्रिकबज के एक शो पर वीरेंद्र सहवाग ने साफ शब्दों में वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी दी है. सहवाग ने कहा कि अगर सूर्यवंशी पहले ही सीजन में फेम पाकर बहुत खुश हो रहे हैं, तो यह मानसिकता उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकती है.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “अगर तुम यह सोचकर आओगे कि अच्छा करने के लिए लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे और बेकार करने के लिए आलोचना भी करेंगे, तो तुम जीवन में आगे बढ़ोगे. मैंने बहुत खिलाड़ियों को देखा है, जिन्होंने एक या दो मैचों में खेलकर खूब लोकप्रियता हासिल कर ली थी, लेकिन उसके बाद कुछ कुछ नहीं कर पाते क्योंकि वो सोचने लगते हैं कि वो बहुत बड़े स्टार बन गए हैं.”
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, “वैभव सूर्यवंशी को IPL में 20 साल टिके रहने के बारे में सोचना चाहिए. विराट कोहली को देखो, जिन्होंने 19 की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था और वो अब IPL के सारे 18 सीजन खेल चुके हैं. वैभव को इसी राह पर चलना चाहिए.”
सहवाग ने आगे यह भी कहा कि अगर वैभव केवल एक IPL सीजन के बाद करोड़पति बनकर खुश हो जाएंगे, डेब्यू बॉल पर सिक्स लगाकर अतिआत्मविश्वास का शिकार बन जाएंगे तो शायद सूर्यवंशी अगले सीजन तक भी नहीं टिक पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Image Source : PTI एमएस धोनी और शिवम दुबे आखिरकार वो दिन आ ही गया,…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
Last Updated:April 30, 2025, 23:27 ISTपहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद बॉलीवुड सेलेब्स…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…