Categories: क्रिकेट

virat kohli took a big leap now he is fighting for orange cap with this player ipl 2025

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

आईपीएल सीजन 2025 में साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक रन बनाए है। वर्तमान में साईं सुदर्शन ही ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए है। गुजरात टाइटंस के साईं ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर है। अबतक आठ मुकाबलों में साईं के बल्ले से 417 रन निकले है। इस सीजन में सिर्फ साईं ही वो बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से 400 से अधिक रन निकले है।

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले अब आगे बढ़ते जा रहे है। ऑरेंज कैप को लेकर अब जंग काफी रोचक हो रही है। आईपीएल में ऑरेंज कैप की जंग अब काफी गंभीर होती जा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ऑरेंज कैप को लेकर लीड बनाए हुए थे। 

हालांकि बीते कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। अब निकोलस तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जैसे ही 70 रनों की शानदार पारी खेली वैसे ही वो ऑरेंज कैप के हकदार खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर का​बिज हो गए हैं। 

साईं सुदर्शन शीर्ष पर

आईपीएल सीजन 2025 में साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक रन बनाए है। वर्तमान में साईं सुदर्शन ही ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए है। गुजरात टाइटंस के साईं ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर है। अबतक आठ मुकाबलों में साईं के बल्ले से 417 रन निकले है। इस सीजन में सिर्फ साईं ही वो बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से 400 से अधिक रन निकले है। हालांकि अब विरोट कोहली भी इसके काफी पास पहुंच गए है।

विराट कोहली अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पुहंच गए है। इस वर्ष नौ मैचों में विराट के बल्ले से 392 रन निकले है। मगर अबतक 400 का आंकड़ा उनका बल्ला पार नहीं कर सका है। इस सीजन में विराट के बल्ले से पांच अर्धशतक निकल चुके है। वहीं तीसरे पायदान पर निकोलस पूरन हैं जो नौ मैचों में 377 रन जड़ चुके है।

अन्य न्यूज़

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

1 day ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

1 day ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

1 day ago