हाइलाइट्स
नई दिल्ली: एक्ट्रेस मोनालिसा अपने डांस के वीडियो पोस्ट करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. वे कितनी भी बिजी हों, फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां दिखाती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने मां-बाबा को एक महंगा गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं.
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके बताया कि उन्होंने अपने मां-बाबा को 11 लाख की गाड़ी गिफ्ट में दी है. गाड़ी खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवारवालों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. वे केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरुआत… मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई.’ पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया और लिखा- ‘बधाई हो.’ ‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा- ‘मुबारक हो.’
मोनालिस को कोस्टार ने दी बधाई
एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा- ‘बधाई, भगवान आपको खुश रखे.’ वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे फैंस में उत्साह देखा जा सकता है. यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.
बिग बॉस 10′ से हुई थीं पॉपुलर
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया. उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वे ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Last Updated:May 01, 2025, 10:51 ISTखाना बनाने के लिए सही बर्तन चुनना भी एक कला…
Last Updated:May 01, 2025, 10:41 ISTYrkkh 30th April Written Update 2025 : अरमान को लगता…
7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी।…
Last Updated:May 01, 2025, 10:29 ISTSaag Ke Pakode Recipe: अक्सर लोगों को आलू, प्याज, गोभी…
IPL 2025 Shreyas Ayer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति बनाए…
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…