चौमोहला पैलेस का इतिहास
इतिहासकर यूनुस खान के अनुसार, इसका निर्माण 1750 में निज़ाम सलाभट जंग ने शुरू किया था. हालांकि, यह निज़ाम अफ़ज़र-उद-दौला बहादुर थे जिन्होंने 1857 और 1869 के बीच परियोजना के पूरा होने की देखरेख की थी. महल उत्तर में लाड बाज़ार से दक्षिण में असपन चौक रोड तक 45 एकड़ में फैला हुआ था.
ऐतिहासिक चीज़ों को समेटे हुए है म्यूजियम
यहां आपको हैदराबाद के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. यहां आप निज़ामों के योगदान और उनकी शानदार जीवनशैली के बारे में भी जान पाएंगे. यहां विंटेज कारों का एक संग्रह है जहां निज़ाम के ज़माने की महंगी कार, एक शीशे के अंदर रखी गई है जिसे आप देख सकते है. उस समय में कार किस तरह की होती थी वैसे यहां एक कार भी रखी गई है जो 1906 की है और शीशे के अंदर बंद है. साथ ही साथ ही पेंटिंग, तस्वीरें, वस्त्र, किताबें, धार्मिक वस्तुएँ, नक्शे और हथियारों का प्रदर्शन भी आम लोगो के किया हुआ है. संग्रहालय को दो भागों में बांटा गया है उत्तरी और दक्षिणी.
कैसे पहुंचे इस महल तक
ये चारमीनार के पास ही है, इसलिए आप बस या ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं. चारमीनार यहां से सिर्फ़ 5 मिनट की पैदल दूरी पर है. अगर आप सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से आ रहे हैं, तो आपको 8 किलोमीटर का सफ़र तय करना होगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें…
Parenting Tips: आज का जीवन बहुत तेज और व्यस्त हो गया है. खासकर वर्किंग पेरेंट्स…
Kathal Biryani Recipe in Hindi: अगर आप नॉनवेज नहीं खाते तो ये डिश आपकी फेवरेट…
Image Source : TWITTER @FADNAVIS_AMRUTA सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ 'वर्षा' बंगले में…
Esha Deol: बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'काल' को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो…
इस Video में हम Wagons Learning IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO…