हाइलाइट्स
जब भी छुट्टियों की प्लानिंग की जाती है, तो मन में सबसे पहला सवाल सुरक्षा का आता है. खासकर अगर परिवार या बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे हों, तो एक सुरक्षित और शांत जगह की तलाश होती है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में टूरिस्टों को निशाना बनाया गया है, जिससे लोगों के मन में अब घूमने जाने को लेकर डर बैठ गया है. भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद भरोसेमंद हैं. ऐसी ही एक जगह है पुडुचेरी (Puducherry). एक छोटा सा केंद्रशासित प्रदेश, जो अपने फ्रेंच-इंफ्लुएंस, शांत समुद्र तटों और सुकूनभरे माहौल के लिए जाना जाता है.
पुडुचेरी को भारत के सबसे सुरक्षित टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. यहां आज तक किसी भी तरह का कोई बड़ा आतंकी हमला या टूरिस्ट टार्गेटेड क्राइम नहीं हुआ है. पुलिस और प्रशासन यहां बेहद एक्टिव रहता है, और टूरिज्म को सपोर्ट करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाता है. यहां की लोकल पब्लिक भी टूरिस्ट फ्रेंडली मानी जाती है, जिससे ट्रैवलर्स को स्थानीय लोगों से अच्छी मदद और सहयोग मिलता है.
पुडुचेरी की खास बात यह है कि यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांत भी है. यहां के बीच, खासकर प्रॉमेनाड बीच, ऑरोविले, और पैराडाइज बीच पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव देते हैं. यहां की गलियों में आपको फ्रेंच आर्किटेक्चर की झलक मिलेगी, और कैफे कल्चर भी काफी पॉपुलर है. अगर आप वेलनेस और योग के शौकीन हैं, तो ऑरोविले में मेडिटेशन सेंटर और ऑर्गेनिक कैफे एक अद्भुत अनुभव देंगे. इस जगह की एक और खासियत है कि यहां का ट्रैफिक और भीड़ कम होती है, जिससे फैमिली ट्रिप या सोलो ट्रैवल दोनों आरामदायक रहते हैं. सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो यहां 24×7 पुलिस पेट्रोलिंग, सिक्योर सीसीटीवी निगरानी और अलर्ट टूरिस्ट हेल्पलाइन उपलब्ध हैं. तो अगर आप इस गर्मी एक ऐसी जगह घूमने का सोच रहे हैं जहां सुकून और सुंदरता के साथ सुरक्षा भी हो, तो पुडुचेरी सेफ ट्रैवल के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
Last Updated:May 01, 2025, 23:56 ISTमार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…