इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का साइबर ट्रक्स गुजरात के सूरत शहर पहुंच गया है। इसका ऑर्डर इसका ऑर्डर सूरत के जाने-माने कारोबारी लवजी बादशाह ने दिया है। यह पहला सायबर ट्रक है, जो भारत पहुंचा है। डायमंडि बिजनेसमैन और कारों के शौकीन लवजी इस पर अपने घर का नाम ‘गोपिन’ भी लिखवा चुके हैं।
दुबई पासिंग के जरिए भारत मंगवाया लवजी बादशाह ने इस टेस्ला साइबरट्रक को दुबई पासिंग से मंगवाया है, जो आज मुंबई से होते हुए सूरत पहुंच गया है। कल तक इसकी चर्चा थी कि टेस्ला सायबर ट्रक भारत पहुंच गया है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इसका ऑर्डर किसने दिया है। लेकिन सूरत पहुंचने के बाद खुलासा हुआ कि इसका ऑर्डर लवजी बादशाह ने दिया था।
30 गुना मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना कार की डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है, जैसे इसे किसी रोबोटिक फिल्म के सुपरहीरो के लिए बनाया गया हो। यह ट्रक 30 गुना अधिक मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना है। इसकी डिजाइन अन्य कार डिजाइनों से अलग है। इसकी कोई गोल सतह नहीं है। इस साइबरट्रक में विशेष बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगा है।
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर टेस्ला भारत का अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी। यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होगी। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए डील फाइनल की है।
प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्सेस के अनुसार, टेस्ला BKC में एक कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह ले रही है। यहां वह अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी और बेचेगी। कंपनी इस जगह के लिए मंथली लीज रेंट करीब 900 रुपए प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपए देगी। लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है।
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…