Stock Market Today: वैश्विक बाजार में मिले साकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय स्टॉक मार्केट बिल्कुल फ्लैट दिख रहा है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 28.72 अंक यानी 0.04 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 79,830.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 99.80 प्वाइंट यानी 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,346.50 के लेवल पर पहुंच गया है. आज फोकस में एक्सिस बैंक, Rites, टेक महिन्द्रा और Cyient के स्टॉक्स हैं.
एक दिन पहले गुरूवार को लगातार सात दिनों की बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 315.06 प्वाइंट यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 50 82.25 प्वाइंट्स यानी 0.34 प्रतिशत फिसलकर 24,246.70 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में तेजी का दौर
अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में तेजी की वजह से एशियाई बाजारों में पॉजिटिव संकेत मिला. दक्षिण कोरिया के शेयरों में तेजी देखी गई है. जापान का निक्केई 1.23 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 प्रतिशत नीचे फिसल गया.
इसी तरह अगर बात करें S&P की तो इसमें 2.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. नैस्डेक कंपोजिट 2.74 प्रतिशत तो वहीं डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल 1.23 प्रतिशत के साथ ऊपर चढ़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि अगर इकॉनोमी की दिशा के बारे में साफ सबूत मिले तो वे जून के महीने की शुरूआत में दरों में कटौती का विचार कर सकते हैं. ताइवान का बाजार 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 19,880.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं हैंगसेंग 1.55 फीसदी की उछाल के साथ 22,256.11 के लेवल पर चढ़ा है.
आज रिलायंस के नतीजे आएंगे इसके साथ ही मारुति और श्रीराम फाइनेंस भी अपनी चौथी तिमाही के नतीजे देगी. इसके अलावा, चोला और एलटीएफ समेत वायदा की सात कंपनियों पर भी आज सबकी निगाहें होंगी.
पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट
दूसरी तरफ से अगर पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट की बात करें तो पहलगाम की घटना पर भारत सरकार के एक्शन के बाद पिछले दो दिनों से लगातार पाकिस्तान के शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. गुरूवार को कराची स्टॉक इंडेक्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को एलआईसी ने दी बड़ी राहत, जानें क्या किया बड़ा एलान
Last Updated:May 01, 2025, 14:21 ISTToursit Spot: अगर आप गर्मी में कहीं अच्छी जगह जाने…
Highest Paid YouTubers: सबसे अमीर 5 भारतीय यूट्यूबर्स कौन हैं? करोड़ों में है कमाई, जानिए…
WAVES Summit 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों…
Hindi NewsBusinessInterview Of Itel CEO Arijit Talpatra, Said Focus On Giving AI Features In Cheap…
31 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के…
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…