भरतपुर. तेज गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बाजारों में तरह-तरह के फलों की रौनक बढ़ गई है.ऐसे में भरतपुर मे एक खास फल इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह फल लाल परी नाम का खरबूजा है.अपनी अनोखी सुंदरता, नाम और स्वाद के कारण यह फल हर किसी की जुबान पर छा गया है.इसकी लाल और हरी रंगों की खूबसूरत डिजाइन इसे औरों से अलग बनाती है.यही वजह है.कि इसे लाल परी नाम दिया गया है.जो इसकी शोभा और मिठास दोनों को बखूबी दर्शाता है.
स्वाद में भी बेहद मीठा और रसीला लाल परी खरबूजा
लाल परी खरबूजा न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है बल्कि स्वाद में भी बेहद मीठा और रसीला होता है. इसकी मिठास बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आती है. यह गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडक देने वाला ताजगी प्रदान करने वाला और प्यास बुझाने वाला फल है. यही कारण है.कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बाजारों में इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है.
शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने में मददगार
अगर बात की जाए स्वास्थ्य के लिहाज़ से तो भी यह फल काफी लाभकारी है. इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है. जिससे यह शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही यह पाचन को बेहतर बनाता है.और त्वचा को निखारने में भी सहायक होता है.गर्मियों में जब लू और तेज धूप से शरीर थक जाता है.तब लाल परी जैसे ठंडे और मीठे फल ऊर्जा और राहत दोनों देते हैं.फलों के शौकीनों के लिए लाल परी खरबूजा एक नया और अनोखा विकल्प बनकर उभरा है.
सेहत के लिए है खास तोहफा
गर्मियों के मौसम में चाहे घर पर मेहमान आए हों या आप खुद ही गर्मी से राहत पाना चाहें एक कटोरी लाल परी खरबूजा आपको ताजगी और मिठास का बेहतरीन अनुभव दे सकता है. बाजार में इसकी चमक और लोगों की पसंद देखकर कहा जा सकता है कि इस मौसम में लाल परी खरबूजा न सिर्फ स्वाद का बल्कि सेहत का भी एक खास तोहफा बन गया है. गर्मी की तपन में अगर किसी मीठे और ताजगी भरे फल की तलाश है तो यह फल अच्छा है. बाजार में इसका भाव फिलहाल 60 रुपए से ₹70 तक चल रहा है.
नई दिल्ली. सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर मीका सिंह ने जब वेब सीरीज ‘डेंजरस’ से निर्माता…
Mika Singh On KRK: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते…
Rajasthan Royals Out From Playoff Race: राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग…
Last Updated:May 02, 2025, 12:53 ISTगर्मी में पुदीने और प्याज की चटनी बनाएं, जो ठंडक…
Pakistan Airspace: पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है…
Last Updated:May 02, 2025, 12:50 ISTDelhi NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव…