प्रीति ने शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने फैंस को बताया कि रीढ़ की हड्डी को मजबूत कैसे बनाएं और उसे फ्लेक्सिबल कैसे रखें. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मजबूत रीढ़ की हड्डी अच्छी हेल्थ और कैरेक्टर दोनों का आधार है. यहां पर मैं रीढ़ की हड्डी की स्ट्रेचिंग के लिए ‘हैंगिंग बैक एक्सटेंशन’ एक्सरसाइज कर रही हूं, यह स्पाइन मोबिलिटी और स्ट्रैंथ के लिए है.”वीडियो में प्रीति हैंगिंग बैक एक्सटेंशन के अलावा स्पाइन रोटेशन एक्सरसाइज भी करती नजर आईं जो रीढ़ की हड्डी के लचीलेपन और ताकत दोनों के लिए है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा
प्रीति ने जर्मन फिटनेस ट्रेनर और राइटर की एक फेमस लाइन का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा, “जोसेफ पिलेट्स ने कहा है, आप उतने ही यंग हैं जितनी आपकी रीढ़ लचीली है. इसलिए जिस भी तरह से पॉसीबल हो अपनी रीढ़ को लचीला बनाए रखें और खुद को उसी तरह आगे बढ़ाते रहें जिस तरह से मुझे मेरी ट्रेनर यास्मीन आगे बढ़ाती हैं.“
ये सितारे भी करते हैं मोटिवेट
शेयर किए गए वीडियो में प्रीति जिंटा हैंगिंग एक्सरसाइज करती नजर आईं. प्रीति जिंटा ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हैं, जो खुद को न केवल फिट रखते हैं बल्कि पोस्ट शेयर कर फैंस को भी मोटीवेट करते नजर आते हैं. इस लिस्ट में मनीषा कोइराला, धर्मेंद्र, समीरा रेड्डी, शिल्पा शेट्टी, निमरत कौर, अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर अन्य कई सितारों का नाम शामिल है.
समीरा रेड्डी ने ट्रेनिंग पर क्या कहा
हाल ही में एक पोस्ट के साथ एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने वेट ट्रेनिंग को लेकर अपनी गलतफहमी के बारे में बताया था. उन्होंने फिटनेस के लिए कई बार वेट ट्रेनिंग की है. समीरा ने बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि वजन उठाने से शरीर भारी और मोटा हो जाता है, लेकिन असल में यह सिर्फ एक भ्रम है. हकीकत में, वजन उठाने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, मेटाबॉलिज्म तेज होता है और शरीर की ताकत बढ़ती है. इससे मोटापा नहीं बढ़ता है.
धर्मेंद्र भी कर चुके हैंं मोटिवेट
सीनियर अभिनेता धर्मेंद्र 89 की उम्र में भी फिट हैं, वजह है एक्सरसाइज के लिए जिम में दिया गया समय. अभिनेता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया, “दोस्तों, मैं आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए हूं… आप सभी को ढेरों प्यार, खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो. मैंने एक्सरसाइज, फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है.“
सलमान भी रखते हैंं फिटनेस का खूब ख्याल
सलमान खान का भी फिटनेस मोड ऑन रहता है. 59 साल की उम्र में पेड़ पर आसानी से चढ़कर सबको प्रभावित करने के बाद, उन्होंने अपने हालिया वर्कआउट सेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए अपने मजबूत बाइसेप्स को दिखाते नजर आए थे.
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…
05 शहतूत मलाई लस्सी बनाने के लिए 500 ग्राम ताजा शहतूत, 2-3 बड़े चम्मच पिसी…
Last Updated:April 30, 2025, 23:32 ISTFood Story: कैर राजस्थान के नागौर जिले में पाया जाता…
अपडेटेड April 30th 2025, 23:43 IST IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब…
CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई…
1/10: Nose Ring Design 1: अगर आप नोज रिंग पहनना चाहते हैं और कुछ ट्रेडिशनल…