Categories: मनोरंजन

Pawan Kalyan Become highest paid actor Charge 170 crores for Film Ustaad Bhagath Singh know more details

Pawan Kalyan Become Highest Paid Actor: तेलुगु फैंस को पवन कल्याण को सिनेमाघरों में देखे हुए कई साल हो गए हैं. कभी बड़े पर्दे पर रेग्यूलर चेहरा रहे पावरस्टार अब राजनीति में पूरी तरह से शामिल हो चुके हैं और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं. उनकी राजनीतिक जिम्मेदारियों के कारण उनकी फ़िल्में देरी से बन रही हैं, जिससे करोड़ों रुपये निवेश करने वाले मेकर्स पर दबाव बढ़ रहा है. कई फ़िल्में अटकी होने के कारण मेकर्स भी पवन के सेट पर लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं. फाइनली एक्टर ने हाल ही में अपनी तीन फ़िल्मों के निर्माताओं से मुलाक़ात की और उन्हें जल्द ही पूरा करने के लिए तारीख़ें देने का वादा भी किया.

उस्ताद भगत सिंह के लिए वसूली तगड़ी फीस
इन सबके बीच बता दें कि सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण ने उस्ताद भगत सिंह के लिए 170 करोड़ रुपये फीस वसूली है. यह किसी नॉन-पैन इंडिया फिल्म के लिए किसी तेलुगु अभिनेता को दी गई अब तक की सबसे मोटी रकम है. इससे एक बात तो साबित होती है कि फिल्मों से काफी समय से दूर होने के बावजूद मेकर्स को पवन कल्याण के बॉक्स ऑफिस पॉवर पर काफी भरोसा है.

पवन कल्याण इन तीन फिल्मों को करेंगे पूरा
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर टर्न पॉलिटिशियन पवन कल्याण ने जिन तीन फिल्मों को जल्दा पूरा करने की हामी भरी है उनमें हरि हरा वीरा मल्लू (HHVM) मई में पूरी होगी. वहीं ओजी की जून में शूटिंग की योजना बनाई गई है. जबकि उस्ताद भगत सिंह की जुलाई में शूटिंग शुरू होगी. वहीं पवन के अपने शेड्यूल के बारे में क्लियरिफिकेशन देने से एएम रत्नम, डीवीवी दानय्या और मैथरी मूवी मेकर्स जैसे निर्माता राहत महसूस कर रहे हैं.

हालाँकि अब पवन कल्याण का पूरा फोकस राजनीति पर है, लेकिन पवन अपनी सिनेमाई जड़ों को नहीं भूले हैं. इस क्लियर समयसीमा और रिकॉर्ड-तोड़ डील के साथ, फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के लिए एक्साइटेड हैं. अगर रिपोर्ट सच हैं, तो उस्ताद भगत सिंह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है जो उनकी वापसी को और भी खास बनाती है.

ये भी पढ़ें:-Kesari Chapter 2 BO Day 7: दमदार कंटेंट, तारीफ भी हुई फिर भी केसरी 2 एक हफ्ते बाद भी नहीं वसूल पाई आधी लागत, शॉकिंग है 7 दिनों का कलेक्शन

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

पाकिस्तान की कमजोरी: चीन के बैदू नेविगेशन सिस्टम पर निर्भरता

Last Updated:May 02, 2025, 04:31 ISTBeiDou Navigation System: चीन का बैदू सिस्टम पाकिस्तानी सेना की…

60 minutes ago