पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया भर के लोगों में गहरा आक्रोश है। एक के बाद एक लोग इस घटना के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इसी गुस्से की लपटों में अब पाकिस्तानी कलाकार भी घिरते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अबीर गुलाल की रिलीज को भारत में रोक दिया है। वहीं एक्ट्रेस हानिया आमिर का बॉलीवुड डेब्यू का सपना भी अब अधर में लटकता दिखाई दे रहा है।
ये दिखावटी संवेदनाएं सिर्फ पीआर स्टंट हैं?
दरअसल, फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी और लगातार इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद हालात और भी गंभीर हो गए। इसके चलते इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी।
पहलगाम आतंकी हमले पर फवाद खान का रिएक्शन।
हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म रुकी
वहीं, हानिया आमिर की बॉलीवुड फिल्म सरदार जी 3, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली थीं। अपने डेब्यू से पहले हानिया लगातार भारतीय दर्शकों से जुड़ने की कोशिश कर रही थीं। भारत के पीआर ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए वह हर कदम सोच-समझकर रख रही थीं। कभी बिंदी लगाकर, तो कभी बॉलीवुड गाने गाकर फैन्स को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, उनकी यह पीआर स्ट्रैटेजी काम नहीं आई और इस पंजाबी फिल्म को रोक दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले पर हानिया आमिर का रिएक्शन।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया का हानिया पर तंज
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान ने भी हानिया की पीआर स्ट्रैटेजी पर सवाल उठाए। नादिया ने कहा था कि हानिया अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं। क्योंकि हम पहले भी ऐसा सब कुछ देख चुके हैं। सुना है कि जो फिल्म वह दिलजीत के साथ कर रही हैं, उसे लेकर पहले से ही बैन की मांग शुरू हो चुकी है। इतना समय बर्बाद करने के बजाय ये मेहनत कहीं और लगानी चाहिए।
हमले के दो दिन बाद माहिर बोलीं- ये कायरता है
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब तक इस मामले में कई पाकिस्तानी कलाकार भी विरोध जता चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शुरुआत में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन अब दो दिन बाद उनका बयान सामने आया।
माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप में होने वाली हिंसा एक कायरतापूर्ण कृत्य है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की…
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने…
Last Updated:May 02, 2025, 21:05 ISTबॉलीवुड एक्टर बोनी कपूर और अनिल कपूर की मां निर्मल…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में उस बगराम एयर…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (3 May 2025), Daily Zodiac…
Virat Kohli Clarification: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने 23 साल की अवनीत कौर की फोटो…