Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट हैक कर ली गई है. कथित रूप से इसे पाकिस्तान के टीम इनसेन पीके नाम के हैकर ग्रुप ने अंजाम दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े फैसलों के 2 दिन बाद ये हैकिंग की गई है. शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025) को हैकरों ने आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट पर एक भड़काऊ मैसेज लिखा, जिसमें कई बातों के अलावा दो-राष्ट्र के सिद्धांत के बारे में भी बातें की गईं.
सेना के सूत्रों ने बताया कि आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका संचालन आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जाता है. संस्थान को अब भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) की मदद लेनी होगी, जो कंप्यूटर सुरक्षा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है.
पहले भी हुए हैं साइबर हमले
माना जाता है कि टीम इनसेन पीके भारत सरकार और अन्य वेबसाइटों, जिनमें कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइटें भी शामिल हैं. उन पर हुए कई साइबर हमलों के लिए भी जिम्मेदार है. इस हैकर ग्रुप ने भारत में 2023 में हुए G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाया था. हालांकि, जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा बदनाम किया, वो था 2024 में लोकप्रिय फास्ट फूड चेन बर्गर सिंह पर हुआ साइबर हमला. जब इस ग्रुप ने एक प्रोमो कोड F Pak 20 जारी किया था. हैकर्स ने चेन की वेबसाइट के कुछ हिस्सों को भी बदल दिया था.
बर्गर सिंह ने अपने जवाब में कहा कि ये एक चुटीला प्रोमो कोड है, जिसे हमने कभी एक अच्छा विचार माना था. ये हमारी उम्मीद से बेहतर रहा. इसने एक दिन के लिए डिजिटल इमेज के तौर पर रखने का फैसला किया गया. इस हैकिंग को हैकर्स के लिए ओपन माइक नाइट कहा गया है.
ये भी पढ़ें:
अमित शाह ने सीएम योगी से लेकर स्टालिन तक को किया फोन, बोले- एक-एक पाकिस्तानी को वापस भेजिए
2 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 1 मई को NEET-UG को…
Waves Summit 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरुवार (1…
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
किस क्रिकेटर के यूट्यूब चैनल पर हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर? जानें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में कौन…
04 अब पूरी तरह से जैविक खेती की जा रही है. हालांकि, शुरुआत में काफी…