अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकी आदिल का घर धमाके में ध्वस्त हुआ।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से घाटी मे सेना का एक्शन जारी है। शुक्रवार को 4 आतंकियों के घर धमाके कर ध्वस्त किए गए। त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकेर का घर में ब्लास्ट किया गया।
पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकी अहसान उल हक घर उड़ाया गया। हक ने 2018 में पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली थी। पुलवामा के ही काचीपोरा इलाके में LeT आतंकी हारिस अहमद का घर ध्वस्त किया गया।
पहलगाम आतंकी हमले को चौथे दिन दिन भर मीटिंगों का दौर चला। गृहमंत्री शाह के घर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ सिंधु जल संधि पर मीटिंग हुई।
विदेश मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन विदेशी राजनयिकों को पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर दौरा किया और हमले के बाद हालात का जायजा लिया। राहुल गांधी भी घायलों से मिले।
पाटिल ने कहा- सिंधु जल संधि पर सरकार शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म उपायों पर काम कर रही है, ताकि पानी की एक बूंद भी पाकिस्तान न जाए। जल्द ही नदियों से गाद निकालने का काम किया जाएगा, ताकि पानी रोका सके।
ईरान ने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की। विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा- तेहरान इस मुश्किल समय में बेहतर अंडरस्टैंडिंग बनाने के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने ऑफिस के इस्तेमाल को तैयार है।
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ लिए फैसले
पाकिस्तान के भारत के खिलाफ लिए फैसले
3 मिनट पहले
लंदन में भारतीय समुदाय का पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
7 मिनट पहले
2 दिनों में 229 पाकिस्तानी नागरिक भारत से लौटे
पिछले दो दिनों में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते 392 भारतीय नागरिक भारत से वापस आए, जबकि 229 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस गए।
15 मिनट पहले
आतंकी की बहन बोली- हमें बेवजह सजा मिल रही
पहलगाम हमले में शामिल बताए जा रहे आतंकी की बहन ने सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है। मेरी दो बहनें भी हैं। जब मैं ससुराल से अपने घर आई, तो माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे। मुझे बताया गया कि पुलिस उन्हें ले गई है। तभी सुरक्षाबल आए और मुझे पड़ोसी के घर भेज दिया। मैंने देखा कि एक जवान ने वर्दी में हमारे घर की छत पर बम जैसी चीज रखी और फिर घर गिरा दिया गया। हम पूरी तरह बेगुनाह हैं। हमें बेवजह सजा मिल रही है।’
16 मिनट पहले
सेना प्रमुख ने एक दिन पहले बैसरन घाटी का दौरा किया
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम की बैसारन घाटी पहुंचे।
16 मिनट पहले
LG सेना प्रमुख से बोले- आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करें
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दिलाई जाए और आतंकवाद के ढांचे व उसके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाए।
17 मिनट पहले
रिपोर्ट्स में दावा- पहलगाम अटैक में हाफिज सईद का भी रोल
हाफिज सईद पर 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है। – फाइल फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद का भी पहलगाम हमले में रोल था। लश्कर ने पहलगाम में अपनेआतंकियों और स्थानीय आतंकियों की मदद से अंजाम दिया था। मुंबई हमले का आरोपी हाफिज पहलगाम अटैक की प्लानिंग को भी कंट्रोल कर रहा था।
17 मिनट पहले
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, 2 दिनों में चौथा एनकाउंटर
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह मुठभेड़ कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।
18 मिनट पहले
पाकिस्तान ने एक दिन पहले LoC पर फायरिंग की
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कुछ इलाकों में हल्के हथियारों से फायरिंग की थी। भारतीय सेना ने तुरंत और मजबूती से इसका जवाब दिया।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किन इलाकों में हुई और इसका मकसद क्या था। भारतीय सेना ने कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
18 मिनट पहले
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ लिए फैसले
पाकिस्तान के भारत के खिलाफ लिए फैसले
19 मिनट पहले
जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें
19 मिनट पहले
10 हजार टूरिस्ट कश्मीर से लौटे, 28 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा
अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौटतीं महिलाएं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं।
पहलगाम हमले का असर जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म पर पड़ रहा है। गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10090 यात्रियों ने वापसी की फ्लाइट पकड़ी। इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इसके अलावा 4107 यात्री श्रीनगर लैंड भी हुए।
DGCA के मुताबिक एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए 110 फ्लाइट संचालित हुईं। जिनमें कुल 14197 यात्री सवार हुए। 8 अतिरिक्त फ्लाइट भी संचालित की गईं।
इधर, भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर प्रतिबंध के पहले दिन अटारी एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) से 28 पाकिस्तानी लौटे, जबकि 105 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत आए। पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने इसकी जानकारी दी।
20 मिनट पहले
आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल
पहलगाम आतंकी हमले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी (कैमोफ्लाज ड्रेस) पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे।घटनास्थल से चलाए गए 50 से 70 कारतूस भी बरामद हुए।
पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा। फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।
20 मिनट पहले
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की जान गई
Viral Nail Artist Earned 8 Crore: बहुत से लोग खूब पढ़ाई करते हैं. खूब डिग्रियां…
Hindi NewsCareerAlok Joshi Appointed Chairman Of National Security Advisory Board3 मिनट पहलेकॉपी लिंकपहलगाम में आतंकी…
Pakistan Airspace: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने कुछ सख्त…
Image Source : FILE PHOTO भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी भारत और पाकिस्तान के…
Jagmeet Singh loss big blow to Khalistan movement in Canada: जगमीत सिंह और उनकी न्यू…
कनाडा में परमानेंट रेजीडेंस का मौका, एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजों की हो गई घोषणा,…