Jammu Kashmir Encounter Update; Pakistan Terrorist – Bandipora | Pahalgam Attack | जम्मू-कश्मीर में दो दिन में चौथा एनकाउंटर शुरू: बांदीपोरा जिले में सेना ने आतंकियों को घेरा; कल मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ था

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Encounter Update; Pakistan Terrorist Bandipora | Pahalgam Attack
श्रीनगर5 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

यह मुठभेड़ कुलनार इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। (फाइल विजुअल्स)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 2 दिन में चौथा एनकाउंटर जारी है। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह मुठभेड़ कुलनार इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

भारतीय सेना की चिनार कोप्स ने शुक्रवार सुबह X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

24 अप्रैलः मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 अप्रैल को उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स और LG मनोज सिन्हा ने X पर रैंक 6 PARA SF के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा – मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के समय उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर ऑपरेशन अभी भी जारी है।

उधर, जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे।

बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं।

इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने F-Coy 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में नाकाबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।

जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया है।

23 अप्रैल को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था

23 अप्रैल की शाम को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था। यहां आतंकी एक घर में छिपे थे।

वहीं, 23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था।

आतंकियों के पास से बरामद सामान में 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। यहां भी बड़े स्तर पर आतंकियों की सर्चिंग जारी है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के तंगमर्ग वन क्षेत्र में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी खबरें-

अपनों की लाशों के बीच रोते-बिलखते रहे टूरिस्ट: फायरिंग से बिछ गईं 26 लाशें, VIDEO में पहलगाम हमले का मंजर

मिनी स्विट्जरलैंड में टूरिस्ट पर हमले के 33 PHOTOS: एक पर्यटक के सिर में गोली मारी, पति के शव को संभालती रही पत्नी; 27 मौतें

आज का एक्सप्लेनर: गोली मारने से पहले आतंकियों ने टूरिस्टों से कलमा क्यों पढ़वाया, क्या ये कश्मीर से हिंदुओं का पलायन पार्ट-2 साबित होगा

नाम पूछकर हिंदुओं को गोली मारी, कौन है TRF:गैर मुस्लिम टारगेट पर, पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली, सुप्रीम कमांडर पाकिस्तान में बैठा

आतंकियों ने अभी ही क्यों किया कश्मीर हमला:मोदी सऊदी में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में; क्या पाक सेना प्रमुख ने पहले ही दिया संकेत

उरी में ढेर आतंकियों की तस्वीरें…

सेना ने कहा है कि आतंकियों की पहचान की जा रही है।

सेना के मुताबिक आतंकियों ने उरी सेक्टर में LoC में घुसपैठ की कोशिश की थी।

मारे गए आतंकियों के पास से बरामद सामान।

12 अप्रैल को अखनूर में सेना के JCO शहीद हुए थे

अखनूर में 12 अप्रैल को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में एक रात पहले एनकाउंटर शुरू हुआ था।

इसके अलावा 11 अप्रैल को ही किश्तवाड़ के जंगलों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था।

इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।

वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।

कठुआ में एक महीने में 4 एनकाउंटर

मार्च में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की तीन आतंकी मुठभेड़ हुईं थी। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे।

दूसरी बार 28 मार्च को मुठभेड़ हुई। जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे। इस दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे। उनका इलाज जारी है।

31 मार्च की रात कठुआ में पंजतीर्थी मंदिर के पास तीसरी मुठभेड़ हुई थी। तीन आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। एक आतंकी के मारे जाने की भी बात सामने आई, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।

सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स के मुताबिक 31 मार्च की रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने राजबाग के रुई, जुथाना, घाटी और सान्याल के जंगली इलाकों के साथ-साथ बिलावर के कुछ हिस्सों में सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया था।

28 मार्च: एनकाउंटर में मारे गए थे 2 आतंकी, 4 जवान भी शहीद

23 मार्च: आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया, लेकिन वे बच निकले

23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे। माना जा रहा था कि ये वही आतंकवादी हैं, जो सान्याल से निकलकर जखोले गांव के पास देखे गए।

हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया था। उस दिन आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलने पर तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे।

इस दौरान एक महिला और बच्ची को मामूली चोटें आई थीं। उसने ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को दी थी। महिला ने बताया था कि सभी ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी और वे कमांडो की वर्दी पहने हुए थे।

जाखोले गांव हीरानगर सेक्टर से लगभग 30 किमी दूर है। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Topics: पहलगाम आतंकी हमला

——————————-

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर में सेना की 10 घंटे में दूसरी मुठभेड़: कुलगाम में आतंकी छिपे हैं, फायरिंग जारी; सुबह बारामूला में दो घुसपैठिए मार गिराए थे

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा। आतंकी यहां एक घर में छिपे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा गया है। पूरी खबर पढे़ं…

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

बिपाशा बसु ने 1 ऑमलेट के लिए रोकी 3 घंटे तक शूटिंग, करण ग्रोवर ने दिखाए बड़े नखरे, 4 से 14 करोड़ पहुंचा मीका सिंह का बजट

नई दिल्ली. सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर मीका सिंह ने जब वेब सीरीज ‘डेंजरस’ से निर्माता…

12 minutes ago

As soon as Rajasthan Royals were out of the playoff race fielding coach Yagnik made a big statement

Rajasthan Royals Out From Playoff Race:  राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग…

31 minutes ago

How to make pudeena chatni| गर्मी में बनाएं पुदीने और प्याज की चटनी.

Last Updated:May 02, 2025, 12:53 ISTगर्मी में पुदीने और प्याज की चटनी बनाएं, जो ठंडक…

39 minutes ago

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने का असर, एयरइंडिया को 600 मिलियन डॉलर नुकसान का अनुमान

Pakistan Airspace: पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है…

42 minutes ago

Pakistan On Pahalgam Terror Attack Bilawal Bhutto Zardari again threat india attack PM Modi

Bilawal Bhutto Threat India: सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान का राजनीतिक तापमान चरम पर…

43 minutes ago