Odisha Murder News: ओडिशा के जाजपुर जिले में छह साल के बच्चे के लापता होने के एक दिन बाद गुरुवार को उसका शव एक खाली पड़ी पत्थर की खदान से बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जेनापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत चारगोथा गांव के बौरीबंधु राउत के बेटे शिवू राउत के रूप में हुई है.
मृतक के पिता को हिरासत में लिया गया
जेनापुर पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक निरुपमा जेना ने बताया कि पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उसके पिता को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, शिवू को आखिरी बार बुधवार शाम को अपने मामा के घर के सामने सड़क पर खेलते हुए देखा गया था. बुधवार शाम से ही वह लापता था. गुरुवार सुबह उसका शव गांव की खाली पड़ी खदान में जमा पानी में मिला.
दूसरी महिला से शादी करने के लिए बेटे की हत्या की!
बच्चे के दादा सहित स्थानीय लोगों ने शिवू के पिता बाउरी राउत पर संदेह जताया, जिन्होंने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे को घर से निकाल दिया था. शिवू और उसकी मां नाना के घर पर रह रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिता ने दूसरी महिला से शादी करने के लिए अपने बेटे की हत्या कर दी. जेनापुर थाने की पुलिस ने खाली पड़ी पत्थर की खदान से बच्चे का शव बरामद किया है.
अपराध के बारे में सुराग पाने के लिए वैज्ञानिक टीमों को लगाया गया है और पुलिस जांच जारी है. जब इलाके में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों ने बाउरी की तलाश शुरू कर दी, इस बीच पुलिस ने इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में एक प्लाटून (30 जवान) बल तैनात कर दिया.
यह भी पढ़ें –
Last Updated:May 01, 2025, 10:19 ISTFamous Kulfi In City: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो…
प्रतिरूप फोटो ANI Imageअपनी ही कंपनी में मुख्य कार्यकारी की भूमिका में मस्क की जगह…
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा…
Image Source : AP श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला…
24 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारीकॉपी लिंक‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी…
Pakistan Installed Jammers: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत…