मौसम विभाग के अनुसार आगामी 29 अप्रैल से मौसम करवट लेने की सम्भावना है और बारिश की आशंका व्यक्त की है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी का मौसम आ गया है. ऐसे सीजन में हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें शरीर में पानी की मात्रा नहीं घटनी चहिए. वरना लू , डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं. इससे बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. विशेष कर छोटे बच्चों को, जब स्कूल भेजते हैं, तो उन्हें ORS का घोल देकर भेजें, जिससे बच्चे डिहाइड्रेशन व लू से बचेंगे. व बच्चों को धूप में खेलने से रोकें व छाता,तौलिया देकर भेजें.
वहीं बच्चे हो या बड़े इस मौसम में जब भी घर से बाहर निकलें तो भरपेट पानी पीकर निकलें. व इस मौसम में सूती, ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें, धूप में निकलते समय टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें अपने सिर को हमेशा ढककर रखें.वहीं प्रतिदिन कम से 4 से 5 लीटर पानी पीएं,नींबू पानी,आम का पन्ना, छाछ, लस्सी,ओआरएस, भरपेट व ताजा भोजन करें, मौसमी फलों आदि का सेवन करें.
वहीं अनावश्यक धूप में निकलने से बचें ,शरीर में पानी की कमी न होने दें , तला भुना, बाहर का जायकेदार , बासी खाना,मसालेदार खाना खाने से बच्चे,कूलर या एसी में रहकर अचानक धूप में न निकलें .
वहीं डॉक्टर ने आगे कहा कि यदि चक्कर , लूज मोशन,सिरदर्द, बुखार, उल्टी,अत्यधिक पसीना व बेहोशी, कमजोरी, शरीर में ऐंठन जैसे लक्षण दिखें तो अस्पताल लेकर आएं.
वहीं सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे जितेंद्र उरांव ने बताया कि यहां बहुत अधिक गर्मी है ,कॉलेज गया था क्लास करने तो सिर दर्द व चक्कर – चक्कर लग रहा है.इसलिए सदर अस्पताल इलाज कराने आए हैं.
Famous Dahi Bada: आपने दही-बड़े तो कई बार खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको रसीले…
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र…
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को…
RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025…
1/9: बता दें कि हमारे आसपास कई ऐसे फल मौजूद हैं जो सेहत के लिए…
Pakistan MP Palwasha Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव…