CSK Vs SRH Fantasy Team | Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad Playing XI | CSK Vs SRH फैंटेसी-11: अभिषेक शर्मा  को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि रविंद्र जडेजा को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं

42 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 43वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

विकेटकीपर

  • हेनरिक क्लासन IPL 2025 के खेले 8 मैच में 159.66 की स्ट्राइक से 281 रन बनाए हैं। वहीं अब तक 27 चौके और 12 छक्का जड़ चुके है।
  • ईशान किशन IPL 2025 के खेले 8 मैच में 163.53 की स्ट्राइक से 139 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमाया है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड,शिवम दुबे और रचिन रवींद्र को चुन सकते हैं।

  • ट्रैविस हेड IPL 2025 के खेले 8 मैच में 163.51 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
  • शिवम दुबे IPL 2025 के खेले 8 मैच में 133.72 की स्ट्राइक से 230 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • रचिन रवींद्र IPL 2025 के खेले 8 मैच में 128.19 की स्ट्राइक से 191 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और अभिषेक शर्मा को चुन सकते हैं।

  • रवींद्र जडेजा IPL 2025 में अब तक खेले 8 मैचों में 128.19 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाएं।
  • अभिषेक शर्मा इस सीजन 8 मैचों में 240 रन बनाए हैं। वह एक शतक भी जमा चुके हैं। अब तक 31 चौके और 11 छक्का भी जड़ चुके हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर पैट कमिंस, हर्षल पटेल, नूर अहमद और मथीश पथिराना को चुन सकते हैं।

  • पैट कमिंस IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 10.23 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं।
  • हर्षल पटेल IPL 2025 के खेले 7 मैचों में 9.39 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं।
  • नूर अहमद IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 7.67 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं।
  • मथीश पथिराना IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 10.43 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

अभिषेक शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि रविंद्र जडेजा को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

साई सुदर्शन का बहुत बड़ा ​कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…

48 minutes ago

घर के अंदर छिपे 4 आंतकियों को पाकिस्तान में मार गिराया गया, कई घंटों चला सैन्य अभियान

Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों पर…

52 minutes ago

सोना 1,080 रुपये चढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,600 रुपये उछली

विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय…

60 minutes ago

mumbai indians will going to be champion in ipl 2025 this coincidence indicates

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल 2025 में लगातार कमाल कर रही…

1 hour ago