Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नरमी दिखाते हुए उस पर लगे 145 परसेंट टैरिफ को कम करने का फैसला लिया है. अब चीन की सरकार भी कुछ अमेरिकी आयातों पर 125 परसेंट टैरिफ को हटाए जाने पर विचार कर रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच छिड़ी इस ट्रेड वॉर का असर कुछ उद्योगों पर गहरा पड़ रहा है, उन पर खर्च अधिक बैठ रहा है.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से परिचित लोगों ने बताया है कि चीन चिकित्सा उपकरणों और इथेन जैसे कुछ इंडस्ट्रियल केमिकल्स पर टैरिफ हटाने का सोच रहा है. इसी के साथ चीनी अधिकारी लीज पर लिए विमानों पर से भी टैरिफ को हटाए जाने पर चर्चा कर रहे हैं.
कई दूसरे एयरलाइंस की तरह, चीन का भी सभी एयरक्राफ्ट पर मालिकाना हक नहीं है. कुछ जेट विमानों के इस्तेमाल के लिए तीसरे पक्ष की कंपनियों को लीज पेमेंट का भुगतान करना पड़ता है- टैरिफ के चलते इन पर खर्च अब अधिक बैठ रहा है. इससे पहले ट्रंप ने चीन पर लगाए गए 145 परसेंट टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को बाहर रखा था.
दुनिया की इन दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर छिड़ने से कई बड़े उद्योग ठप्प हो गए हैं. अमेरिका चीन से कहीं ज्यादा सामानों का आयात करता है. बीजिंग भी उन अमेरिकी आयातों से टैरिफ हटाने का सोच रहा है, जिस पर उसके यहां की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज निर्भर हैं. जैसे कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर है, लेकिन इसकी कुछ फैक्ट्रियां ईथेन पर निर्भर हैं. इसे मुख्य रूप से अमेरिका से आयात किया जाता है.
इसी तरह से चीन के कई अस्पताल भी GE हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीज इंक जैसी अमेरिकी कंपनियों के बनाए गए मेडिकल इक्विपमेंट जैसे कि अल्ट्रासाउंड मशीन, मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग पर निर्भर करते हैं. हालांकि, अमेरिकी आयात से टैरिफ हटाए जाने के सवालों पर चीनी वित्त मंत्रालय या कस्टम डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रंप के टैरिफ से भारत को फायदा, ऐप्पल और गूगल के बाद अब सैमसंग वियतनाम से कर सकती है शिफ्ट
Last Updated:May 01, 2025, 00:42 ISTPAK CEASEFIRE VIOLATION: भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किलोमीटर…
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…