IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन CSK की सातवीं हार है। इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम को अब सभी पांच मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।
शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 और कामिंडू मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। चेन्नई से नूर अहमद ने 2 विकेट झटके।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर में बॉलिंग करने आए हर्षल पटेल ने मैच पलट दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सैम करन को आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर सेट बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा। हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
2. जीत के हीरो
3. फाइटर ऑफ द मैच
चेन्नई के लिए पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस मैच में फाइट करते दिखे। उन्होंने 25 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। कामिंडू मेंडिस के एक ओवर में ब्रेविस ने 3 छक्के लगाकर धीमी चल रही चेन्नई की पारी तेज की। डेवाल्ड के अलावा नूर अहमद ने बॉलिंग डिपार्टमेंट में CSK के लिए 2 विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन और अनिकेत वर्मा को आउट किया।
4. टर्निंग पॉइंट
हैदराबाद की टीम ने शुरूआत से शानदार बॉलिंग की। टीम ने आखिरी 4 ओवर में मात्र 27 रन दिए और चेन्नई के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। यहीं मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जयदेव उनादकट और कप्तान पैट कमिंस ने अंतिम ओवरों में शानदार बॉलिंग की।
जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।
5. नूर तीसरे स्थान पर आए
चेन्नई के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने हैदराबाद के 2 बल्लेबाजों को आउट करके पर्पल कैप लीडरबोर्ड में वापसी की। उनके अब 9 मैच में 14 विकेट हो गए है। पहले स्थान पर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा और दूसरे पर बेंगलुरु के जोश हेजलवुड कायम है।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हैं। विराट कोहली 392 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। SRH तीसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई आखिरी पोजिशन पर है।
Suyash Sharma Hernia surgery: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा हर्निया की…
प्रतिरूप फोटो ANIसंघीय एजेंसियों को ‘एनपीआर’ एवं‘पीबीएस’ के लिए ‘‘संघीय निधि को रोकने’’ का निर्देश…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अपनों’’ से मिलने वाली चुनौती सबसे खतरनाक…
Last Updated:May 02, 2025, 09:29 ISTRoad Transport Ministry- दिल्ली से जयपुर वाहनों से आने जाने…
04 संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर 'द भूतनी' ओपनिंग डे…
Seema Haider Viral Video: पाकिस्तानी महिला, सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन से शादी के बाद भारत…