Pahalgam Terror Attack Canada And England Soft Stance: Has Keir Starmer And Mark Carney Going For Muslim Appeasement | पहलगाम पर कनाडा और ब्रिटेन के बयान में नरमी, क्या मुस्लिम तुष्टीकरण के चक्कर में फंस गए कीर स्टार्मर और मार्क कार्नी?

नई दिल्ली: पहलगाम का खून अभी सूखा नहीं है. 26 शवों की चिंता की राख अभी ठंडी नहीं हुई है. दुनिया के नेता संवेदना जता रहे हैं. कड़ी निंदा कर रहे हैं. मगर कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनके बयान भीतर से खोखले हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की प्रतिक्रियाएं इस दोहरे मापदंड का ताजा उदाहरण हैं. मार्क कार्नी ने एक्स पर लिख दिया कि ‘स्तब्ध हूं’, ‘निंदा करता हूं’, ‘संवेदना व्यक्त करता हूं’. लेकिन एक बात जो पूरी तरह गायब रही वो है भारत का जिक्र. उन्होंने न भारत की भूमि का नाम लिया, न आतंकवादियों की ‘नसों’ में बहती पाकिस्तानी चालों का जिक्र किया. बयान में सिर्फ एक बेमन का दुख था. जैसे किसी अनजान देश में कुछ हो गया हो और औपचारिकता निभानी थी. और ये बयान आया 36 घंटे बाद, जब G7 के सारे देश अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे. सवाल ये है कि इतनी देर किस बात की थी? या फिर भारत का नाम लेना उनके लिए ‘राजनीतिक जोखिम’ बन गया था?

और बात सिर्फ कार्नी की नहीं है. कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पॉइलिवरे ने भी हमले को ‘भयावह’ बताया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की बात कही. लेकिन उनका भी बयान भारत को दरकिनार कर गया. कनाडा के इन दोनों नेताओं की प्रतिक्रियाओं में एक अजीब किस्म की ‘भयभीत तटस्थता’ है. जैसे आतंकवाद का विरोध करना तो ठीक है, मगर भारत के साथ खड़ा होना उन्हें अल्पसंख्यक वोटबैंक के खिलाफ लगता हो. यह वही कनाडा है जो खालिस्तानियों को राजनीतिक स्पेस देता है, और अब जिहादी हिंसा पर चुपचाप रहता है.

ब्रिटेन के बयान में भी वो आंच नहीं!

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी से बात की. फोन किया, दुख जताया, निंदा की. बयान भी जारी हुआ. मगर गौर से पढ़िए. इसमें भी आतंकवाद की नर्सरी पाकिस्तान का नाम नदारद रहा. इस बर्बरता की जड़ पर सवाल नहीं उठाया गया. जेहाद की जहरीली सोच पर चुप्पी साध ली गई. एक ऐसी चुप्पी जो अनजाने में नहीं, जानबूझकर रखी जाती है.

मजहबी नरसंहार को मजहबी नरसंहार कहने में हिचक क्यों?

भारत की जमीन पर हमला हुआ. धर्म के नाम पर लोगों को मारा गया. हिंदू, ईसाई और दूसरे गैर-मुस्लिम पर्यटकों को ‘कलमा’ सुनाने की शर्त पर ज़िंदा छोड़ा गया या मार दिया गया. ये कोई आम आतंकवादी हमला नहीं था, ये एक साफ-साफ मजहबी नरसंहार था. फिर इस हमले की निंदा करने वाले नेता पाकिस्तान का नाम लेने से क्यों हिचकते हैं? क्यों भारत का नाम तक नहीं लेते? क्या इस्लामी वोटबैंक की राजनीति इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि अब नैतिकता भी उससे डरने लगी है?

भारत को बिना लाग-लपेट वाले दोस्त चाहिए

कीर स्टार्मर हों या मार्क कार्नी, इन दोनों की प्रतिक्रियाएं हमें एक बड़ी सच्चाई दिखाती हैं. पश्चिमी लोकतंत्र अब आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि राजनीतिक माइलेज के साथ खड़े हैं. उनकी भाषा अब बस निंदा की हो गई है. न अपराधी का नाम, न पीड़ित की पहचान… सब कुछ बस इतना कह देने से खत्म हो जाता है कि ‘हमें दुख है.’

भारत अब इस खोखली संवेदना से संतुष्ट नहीं हो सकता. हमें निंदा नहीं, निष्पक्षता चाहिए. हमें बयान नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ एक स्पष्ट वैश्विक स्टैंड चाहिए. जो देश मानवाधिकारों की दुहाई देते हैं, वे जब कश्मीरी हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की हत्या पर चुप्पी साधते हैं, तो उनका दोहरा चरित्र और भी नंगा हो जाता है.

अगर ऐसा हमला इजरायल या अमेरिका में हुआ होता, तो क्या प्रतिक्रिया इतनी ढकी-छुपी होती? क्या दुनिया उतनी ही ‘नम्र’ भाषा में बात करती? क्या पाकिस्तान को लेकर वही कूटनीतिक संयम दिखाया जाता? नहीं. तब शायद टॉमहॉक मिसाइलें पहले आतीं, ट्वीट बाद में.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सीमा पर पाकिस्तान ने बढ़ाई सेना, चीन से मिला SH-15 होवित्जर, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…

2 hours ago

पाकिस्तानी आर्मी पर फर्जी बयान को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’

Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…

3 hours ago

Pakistan Fear Envoy Urges Donald Trump Lahore Karachi Airspace Close Shut Down Madrasas Tremble Of India Revenge Action Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…

3 hours ago