हाइलाइट्स
नई दिल्ली: सीमा सजदेह, सोहेल खान से तलाक के बाद लाइमलाइट में आई थीं. फिर नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ ने उन्हें लोगों के बीच मशहूर बना दिया. शो में महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी के साथ उनकी जुगलबंदी लोगों को पसंद आई. पहले सीजन में सोहेल खान के साथ उनके टूटते रिश्ते को दिखाया गया था, जबकि तीसरे सीजन में उन्हें उस शख्स के साथ रिश्ते में दिखाया गया, जिनसे उनकी कभी शादी टूट गई थी. सीमा ने एक इंटरव्यू में शादी के बाद लोगों को डेट करने के अपने अनुभव बयां किए. उन्हें लगता था कि वे मारी जा सकती हैं.
सीमा ने जेनिस सिक्वेरा के साथ बातचीत में तलाक के बाद डेटिंग को सबसे बुरा एहसास बताया. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो यह मेरे लिए यह सबसे बुरा दौर था. हर कोई मुझसे कहता था, ‘अरे बस जाओ, अच्छा समय बिताओ, उससे मिलो, उससे बात करो’. मैंने अमेरिकी सीरीज ‘लॉ एंड ऑर्डर एसवीयू’ बहुत बार देखी. लगने लगा कि मुझे मारा जा सकता है. मैं सोचने लगी, ‘अगर वह सीरियल किलर निकला तो क्या होगा?’
सीमा सजदेह ने फिर बताया कि आज के दौर में डेटिंग उनके बस की बात नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा ने कहा, ‘मुझे माफ करें, मैं पुरानी सोच की हूं. मुझे तो ‘सिचुएशनशिप’ का मतलब भी नहीं पता था.’
सीमा सजदेह ने जब ज्वॉइन की डेटिंग ऐप
सीमा सजदेह ने बताया कि एक बार उन्होंने नशे में धुत होकर एक डेटिंग ऐप जॉइन किया था. वे बोलीं, ‘मैंने एक डेटिंग ऐप पर एक बार जॉइन किया, क्योंकि उस रात मैंने बहुत ज्यादा पी ली थी और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हमने एक-साथ ऐप पर रजिस्टर किया. उनके सुझाव पर मैंने उस ऐप पर रजिस्टर किया और फिर जब सुबह उठी, तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने पार्टनर के लिए जेंडर के रूप में महिला को चुना था. मुझे लगा कि वे मुझसे मेरा जेंडर पूछ रहे थे.’
2 बच्चों की मां हैं सीमा सजदेह
सीमा तरीब 20 सालों से ज्यादा समय तक सोहेल खान के साथ शादीशुदा जिंदगी में थीं. वे दो बेटों की मां हैं. सोहेल ने सीमा ने साल 2022 में तलाक ले लिया था. नेटफ्लिक्स शो के तीसरे सीजन में मेकर्स ने खुलासा किया कि वे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्रम आहूजा के साथ कमबैक कर रही हैं, जिनसे वह सोहेल से शादी करने से पहले सगाई कर चुकी थीं. वह विक्रम आहूजा से अपनी शादी के दस दिन पहले सोहेल के साथ भाग गई थीं.
Hindi NewsCareerVacancy For Cluster Head In Meesho; Opportunity For Graduates, Job Location Rajasthan3 मिनट पहलेकॉपी…
Famous Dahi Bada: आपने दही-बड़े तो कई बार खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको रसीले…
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र…
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को…
RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025…
1/9: बता दें कि हमारे आसपास कई ऐसे फल मौजूद हैं जो सेहत के लिए…