Baidu के को-फाउंडर रॉबिन ली ने पिछले दिनों चर्चा में रहे चीनी AI टूल DeepSeek को लेकर बड़ी बात कह दी है। रॉबिन ली ने डीपसीक की बड़ी खामी को उजागर करते हुए कहा कि यह टूल अपनी चमक खो रहा है। लॉन्च के समय डीपसीक ने अमेरिका के सिलिकॉन वैली की बड़ी टेक कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। डीपसीक का यह एआई मॉडल रीजनिंग बेस्ड लैंग्वेज पर काम करता है, जो अन्य जेनरेटिव एआई से अलग है। Baidu के को-फाउंडर ने डेवलपर्स कांफ्रेंस के दौरान डीपसीक की इस खामी को बताया है।
चीनी फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबिन ली ने डीपसीक समेत उन सभी जेनरेटिव एआई मॉड्स की बड़ी खामी के बारे में बताते हुए कहा कि उन जेनरेटिव एआई मॉडल की डिमांड कम हो रही है, जो केवल टेक्स्ट पर आधारित है। इन दिनों टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट के अलावा टेक्स्ट-टू-इमेज और टेक्स्ट-टू-वीडियो वाले एआई मॉडल की डिमांड बढ़ने लगी है। ली ने इन जेनरेटिव एआई मॉडल्स को स्पो परफॉर्मेंस वाला बताया है।
लॉन्च के साथ ही डीपसीक ने चीनी एआई इकोस्टिस्टम में अपनी खास जगह बना ली थी। जनवरी में R1 मॉडल के लॉन्च के बाद इस एआई टूल की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी। यह एआई मॉडल रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है, जो चीन के लार्ज लैंग्वेज मॉडल के क्षेत्र में एक प्रभावशाली प्लेयर बन चुका है।
2022 में OpenAI के ChatGPT लॉन्च करने के बाद Baidu पहली कंपनी थी, जिसने जेनरेटिव एआई मॉडल Erniebot लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस एआई टूल का सब्सक्रिप्शन मॉडल सफल नहीं होने पर कंपनी ने इसे ओपन-सोर्स कर दिया था। अब Baidu ने Erine 4.5 Turbo और X1 Turbo की घोषणा की है, जो मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज के साथ आता है। ये दोनों नए एआई मॉडल टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज, ऑडियो और वीडियो को भी सपोर्ट करता है।
हालांकि, Baidu ने अपने कई प्लेटफॉर्म में DeepSeek को इंटिग्रेट किया है, जिनमें Qianfan शामिल है, जो किसी प्रोडक्ट को सर्च और मैप कर सकता है। चीनी मार्केट में Alibaba ने भी अपना एआई मॉडल Qwen पेश किया है, जो Baidu को कड़ी टक्कर देता है। इसके अलावा Klinga AI को भी लॉन्च किया गया है, जो टेक्स्ट-टू-वीडियो और टेक्स्ट-टू-इमेज कैपेबिलिटीज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें – Airtel लाया 365 दिन वाला नया प्लान, इंडिया हो या Abroad? बार-बार रिचार्ज की नो टेंशन
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा…
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी…
Last Updated:May 01, 2025, 08:38 ISTLucknow Pandit Ji Tea Stall: यूपी की राजधानी लखनऊ के…
Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कई दस्तावेज जरूरी होते हैं.…
Raid 2 Movie Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल रेड 2 आज सिनेमाघरों…
Last Updated:May 01, 2025, 08:24 ISTHow to Remove Spectacle Marks: रोजाना चश्मा लगाने से बहुत…