Categories: मनोरंजन

Abir Gulaal Fawad Khan Film Songs Removed From Youtube Film ban in india before release two week amid Pahalgam attack

Abir Gulaal Songs Removed From YouTube:  पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म के बायकॉट की मांग तेज हो गई थी जिसके बाद सरकार ने भी फैसला लेते हुए फिल्म की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी  है. इन सबके बीच अब निर्माताओं ने अपने यूट्यूब इंडिया चैनल से फिल्म के गाने भी हटा दिए हैं.

फवाद खान की फिल्म के गाने यूट्यूब से हटाए गए
‘अबीर गुलाल’ के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने रिलीज़ किए थे खुदाया इश्क नाम का एक रोमांटिक ट्रैक और अंग्रेजी रंगरसिया नाम का एक पेपी डांस नंबर. हालाँकि, दोनों गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं. ये अब प्रोडक्शन हाउस, ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल नहीं हैं.

फिल्म के आधिकारिक संगीत अधिकार होने के बावजूद, सारेगामा के YouTube हैंडल से भी गाने हटा दिए गए हैं. गाने हटाने का फैसला सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद आया है, जिसमें कई यूजर्स पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच सहयोग की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में,मेकर्स ने ऐलान किया था कि फिल्म का नया गाना तैन तैन बुधवार को रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन यह अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है. वहीं यूट्यूब से गाने हटाए जाने पर मेकर्स और स्टार्स ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया था दुख
इससे पहले फवाद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया था. फवाद ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए स्ट्रेंथ और हीलिंग की प्रार्थना करते हैं.”

पहलगाम आतंकी हमले की वाणी कपूर ने भी की थी निंदा
अबीर गुलाल को लेकर बढ़ती आलोचना और बायकॉट के के बीच वाणी कपूर ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा था, “जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. बहुत दुखी हूं. तबाह हो गई हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.” 

अबीर गुलाल की रिलीज पर भारत में बैन
22 अप्रैल, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोषों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. इस नरसंहार के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को रोकने के लिए आवाज उठाई गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय कलाकारों के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर अपनी आपत्तियां जाहिर की थी.  गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कई सिनेमा हॉल फिल्म को रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी. सूत्रों ने बताया कि अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

FWICE ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के निर्देश दोहराए
बुधवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्देश को दोहराया, उन्होंने भारतीय फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग का आह्वान किया था.

मनसे’ ने पहले ही जता दिया था विरोध
इससे पहले राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना या मनसे ने अबीर गुलाल की भारत में रिलीज़ का कड़ा विरोध किया था. मनसे ने खुली वॉर्निंग दी थी कि फ़िल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. पार्टी के नेताओं ने कहा  था कि पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद का समर्थन किया है, और उसके अभिनेताओं को भारत में काम करने की अनुमति देने से न केवल उन्हें बढ़ावा मिलता है, बल्कि उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलता है.

बता दें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अबीर गुलाल से पहले बॉलीवुड की कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी फिल्में की हैं. हालांकि उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था.

अबीर गुलाल कब होनी थी रिलीज? 
अबीर गुलाल का निर्माण इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स द्वारा किया गया है. विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी को फिल्म के निर्माता  है. लंदन में शूट की गई इस फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और परमीत सेठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है ये फिल्म भारत में 9 मई को रिलीज होने वाली थी. 

 

ये भी पढ़ें: Phule Review: सिनेमा और समाज की आत्मा जिंदा रखने के लिए ‘फुले’ जैसी फिल्में जरूरी, प्रतीक पत्रलेखा का नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस

 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

39 minutes ago

What Elon Musk says of report claiming Tesla looking to replace him

Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…

44 minutes ago

वैभव सूर्यवंशी की लंबाई, उम्र, जाति…, इंटरनेट पर लोग युवा खिलाड़ी से जुड़ी हर बात कर रहे सर्च, यहां जानिए सभी के जवाब

<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…

52 minutes ago