पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा कि धरती के कोने तक आतंकियों का पीछा किया जाएगा। उन्हें मिट्टी में मिलाया जाएगा। इस बयान ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं। पीएम मोदी ने इधर बयान दिया और उधर पाकिस्तान के नजदीक अरब सागर में एक बड़ा मिसाइल परीक्षण किया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति मुर्मू को पहलगाम हमले की जानकारी दी। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर में हैं। इस बड़ी हलचल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के लिए 20 देशों के राजदूत पहुंच गए। इसमें रूस, अमेरिका, चीन, जापान, इटली, पोलैंड, कतर, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देश शामिल हैं। रूस मीडिया तो यहां तक दावा कर रही है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ और भी तगड़ा एक्शन लेने वाला है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने आए इन 20 देशों के राजदूतों को बताया गया है कि पाकिस्तान ने आतंकी हमला कैसे करवाया। इसके अलावा इन राजदूतों को ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अब तक क्या क्या एक्शन लिए हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत अब आगे क्या करने वाला है, इसका इशारा भी इन 20 देशों के राजदूतों को दे दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इन 20 देशों के राजदूतों को ऐसे वक्त बुलाया गया जब पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले को एक्ट ऑफ वॉर बताया। पाकिस्तान ने भारत के फैसले को जैसे ही एक्ट ऑफ वॉर कहा तो भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान को लेकर एक जरूरी एडवाइजरी जारी कर दी। मोदी सरकार ने कहा है कि भारतीय नागरिक पाकिस्तान जाने से बचे। अगर कोई नागरिक पहले से पाकिस्तान में है तो उसे जल्द से जल्द भारत लौट आना चाहिए।
सूत्रों की माने तो भारत एक बड़ी जंग की तैयारी कर रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने एलओसी के पास अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने अपने सैनिकों से कहा है कि वो बंकर में बैठकर ही भारतीय सेना पर नजर रखें। क्योंकि अगर पाकिस्तानी सैनिक बाहर घूमते दिखें तो भारत उन्हें उड़ा सकता है। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय से आई तस्वीरों ने तो पूरे पाकिस्तान को सदमें में डाल रखा है। आपको याद होगा कि पीएम मोदी ने कल अंग्रेजी में पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया। इस बयान के बाद ऐसी हलचल मची की 20 देशों के राजनयिक जयशंकर से मिलने पहुंच गए। बयान अंग्रेजी में इसलिए दिया गया क्योंकि पूरी दुनिया को पता चल जाए कि भारत क्या करने वाला है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मित्रों, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी..सजा मिलकर रहेगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान…
Hindi NewsBusinessAdani Power Q4 Results 2025: Adani Power Net Profit Declines 3.6% To Rs 2,637…
'मौत के मुंह से निकालकर बनाते हैं आतंकी, फिर कश्मीर में एंट्री', पाकिस्तानी सेना के…
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकअक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के…
Last Updated:April 30, 2025, 15:46 ISTसरगुजा के खजुरी गांव स्थित यादव होटल में 20 वर्षों…
कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें प्रधानमंत्री का सिर गायब दिखाया गया था, अब…