26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं। जहां चार मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। समय-समय पर उनकी फिटनेस की भी आलोचनी होती रही है। कराची किंग्स के खिलाफ मैच में वह ओपनिंग करने उतरे थे और सिर्फ 31 रन बना सके। आजम खान पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में भी शामिल थे, तब उन्हें एक दुकान के बाहर बर्गर खाते हुए देखा गया था। अब एक कार्यक्रम में उन पर बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने बड़ा बयान दिया है।
यूनिस कहा ने कहा कि हम सभी बर्गर का आनंद लेते हैं। मैं भी लेता हूं लेकिन पेशेवर एथलीट होने के नाते हमें इसे कंट्रोल करना चाहिए। अगर आजम खान एक लंबा और सफल करियर चाहते हैं, तो उनके लिए फिटनेस अहम है। यूनिस ने आगे कहा कि आज हम देखते हैं कि आजम को फास्ट बॉलर्स शॉर्ट पिच गेंद और बाउंसर करते हैं। उनको इस पर काम करना होगा। इसी कार्यक्रम में मौजूद खुर्रम मंजूर ने कहा कि उनका बॉडी वेट बढ़ा है। इसी वजह से वह स्लो हो गए हैं, जब भी वजन बढ़ता है, तो ऐसा होता है। इनको अपनी फिटनेस को बेहतर करनी पड़ेगी।
आजम खान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोईन खान के बेटे हैं। आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 14 T20I मैचों में कुल 88 रन बनाए। वह पाकिस्तान के लिए 30 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 590 निकले हैं।
आजम खान अभी तक के अपने करियर में फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं। अभी वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से क्रिकेट खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 1191 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अर्धशतक जड़ते ही T20 क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा
अरशद नदीम को भारत बुलाने की वजह से नीरज को किया गया ट्रोल, अब स्टार एथलीट ने बयां किया दर्द
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। इलेक्ट्रिक…
Hindi NewsNationalMay Calendar 2025 With Holidays; Chardham Yatra IPL Final | Buddha Purnimaनई दिल्ली16 मिनट…