Zimbabwe Cricket Team beat Bangladesh: फैंस IPL 2025 और PSL में व्यस्त हैं, इस बीच ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता. क्रेग एर्विन की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया. ये ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम की विदेशी जमीं पर 7 साल बाद पहली टेस्ट जीत है. ब्लेसिंग मुज़ारबानी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए.
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने विदेशी जमीं पर आखिरी टेस्ट 2018 में जीता था, तब भी टीम ने बांग्लादेश को ही हराया था. वो मैच भी इसी स्टेडियम (Sylhet Stadium) में हुआ था, जिसमें ज़िम्बाब्वे ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी.
ब्लेसिंग मुजारबानी बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 20 अप्रैल से शुरू हुआ, इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम 191 रनों पर ढेर हो गई थी. इस पारी में मुजारबानी ने 19 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
ज़िम्बाब्वे ने पहली पारी में 273 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त हासिल की. सीन विलियम्स (59) और ब्रायन बेनेट (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की फ्लॉप बल्लेबाजी जारी रही, टीम 255 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस पारी में मुजारबानी ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 6 विकेट चटकाए.
174 रनों का पीछा करते हुए ब्रायन बेनेट (54) और बेन करेन (44) ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई. मिडिल आर्डर में विकेट गिरे लेकिन टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रही.
https://twitter.com/ZimCricketv/status/1915009373492904122?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
कैसा है ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
इससे पहले बांग्लादेश ने आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में जीता था, तब टीम ने अफगानिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर हराया था. ये ज़िम्बाब्वे की 14वीं टेस्ट जीत है. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने कुल 122 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें से 14 टेस्ट जीते हैं जबकि 78 टेस्ट हारे हैं. 30 टेस्ट ड्रा रहे हैं. टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 11.48 है.
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…
Indian Box Office: मई की शुरुआत होते ही भारतीय सिनेमा जगत में खुशहाली का रंग…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…