हाइलाइट्स
नई दिल्ली. YouTube अब 20 साल का हो गया है. साल 2005 में इसे शुरू किया गया था और उसके बाद से अब तक 20 अरब से ज्यादा वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं. प्लेटफॉर्म पर हर दिन करीब 20 मिलियन वीडियो अपलोड होते हैं और अरबों लाइक्स मिलते हैं. YouTube अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए समय-समय पर कुछ नए प्रयोग भी करता रहता है और आने वाले समय में आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. इनमें YouTube TV के लिए कस्टमाइज्ड मल्टीव्यू, वॉइस रिप्लाई और ‘Ask Music’ शामिल हैं. ये यूजर एक्सपीरियंस और कम्युनिटी इंटरैक्शन को बेहतर बनाएंगे.
YouTube को तीन दोस्तों चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने शुरू किया था और इस साइट को 14 फरवरी 2005 को रजिस्टर किया गया था. इसके बाद नवंबर 2006 में Google ने इस साइट को 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, तब से यह Google की एक सहायक कंपनी के रूप में काम कर रही है. आपको बता दें कि YouTube पर शेयर किया गया पहला वीडियो सिर्फ 19 सेकंड का था “Me at the Zoo”. ये वीडियो YouTube के को-फाउंडर Jawed Karim ने San Diego Zoo में शूट किया था. इस साधारण वीडियो में Karim हाथियों के सामने खड़े हैं और यहां से अनजाने में ही एक डिजिटल क्रांति की शुरुआत हो गई.
2025 में शुरू करना चाहते हैं Youtube चैनल? इन 10 टॉपिक पर बनाए वीडियो, मोटा पैसा छापेंगे
99% लोगों को नहीं पता YouTube के बारे में ये 5 बातें
1. यूट्यूब के अनुसार, अप्रैल 2025 तक, हर दिन यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
2. यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब किड्स दोनों 10 साल के हो रहे हैं! लेकिन यूट्यूब म्यूजिक के लॉन्च से पहले, इसे कोडनेम वुडस्टॉक के नाम से जाना जाता था.
3. 2024 में, यूट्यूब यूजर्स ने रोजाना औसतन 100 मिलियन से ज्यादा कमेंट्स किए और क्रिएटर्स ने हर दिन औसतन 10 मिलियन व्यूअर्स के कमेंट्स को हार्ट किया.
4. पिछले साल, औसतन, यूट्यूब वीडियो को यूजर्स से रोजाना 3.5 बिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले.
5. यूट्यूब पर 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो बिलियन व्यूज क्लब में शामिल हैं.
@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…
Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…
Glenn Maxwell Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सफर में पंजाब किंग्स…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए…
6 मिनट पहलेकॉपी लिंकबुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने CLAT UG 2025 के मामले में दिल्ली…
Last Updated:April 30, 2025, 19:36 ISTMumtaz On Sharmila Tagore: मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस…